कनाडा आतंकियों के लिए बना स्वर्ग, भारत के आरोप पर साथ आया ग्लोबल साउथ, ट्रूडो को फटकारा
Updated on
28-09-2023 01:30 PM
ओटावा: कनाडा ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। इसके बाद कनाडा की संसद में यारोस्लाव हुंका को सम्मानित किया गया, जो हिटलर की नाजी आर्मी में था। इन दोनों ही घटनाओं के बाद ग्लोबल साउथ और ग्लोबल नॉर्थ के बीच विवाद बढ़ गया है। कनाडा के सहयोगी शुरुआत में धीमी प्रतिक्रिया दे रहे थे। लेकिन अब वह कनाडा के लिए समर्थन बनाने लगे हैं। अमेरिका भी अब इस मामले में कनाडा के साथ खड़ा होने लगा है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने हाल ही में मीडिया से कहा था कि हम किसी भी देश को छूट नहीं देंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी कहा कि वह इसे लेकर चिंतित हैं। लेकिन अगर कनाडा को समर्थन मिल रहा है, तो भारत अकेला नहीं है। एशिया के दो देश भी कनाडा पर हमला बोल रहे हैं। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कनाडा आतंकवादियों के लए एक सुरक्षित पनाहगाह रहा है।
कनाडा आतंकियों को दे रहा शरण
उन्होंने कहा, 'कुछ आतंकियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कानाडा के प्रधानमंत्री ने बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लगाए हैं। यही उनका तरीका है। यही बात उन्होंने श्रीलंका को लेकर भी कही, जब उन्होंने कहा कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ जो एक झूठ था।' साबरी ने कहा कि हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ था।' बांग्लादेश का प्रमुख अखबार भी भारत के समर्थन में उतर गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान का मुख्य हत्यारा नूर चौधरी कनाडा में शरण पाए हुए है।
बांग्लादेश से भी मिला समर्थन
बांग्लादेश कई बार कनाडा से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर चुका है, लेकिन हर बार कनाडा इस मुद्दे पर खामोश हो जाता है। ढाका ट्रिब्यून में वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक सैयद बदरुल अहसन ने एक लेख लिखा। इसमें उन्होंने कहा, 'कनाडा हमेशा बांग्लादेश की मांग को यह कहकर ठुकरा देता है कि वहां मृत्युदंड दिया जाता है। लेकिन क्या जब कनाडा ने इस शख्स को शरण दी थी, तो उन्हें नहीं पता था कि यह राष्ट्रपति की हत्या में शामिल था। फिर भी उन्होंने कोई लीगल एक्शन नहीं लिया।'
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…