न्यूयार्क । अमेरिका
के बॉब और माइक ब्रायन बंधु इस साल अमेरिकी ओपन टेनिस के पुरूष युगल वर्ग में नजर नहीं
आयेंगे। इससे माना जा हरा है कि ब्रायन बंधु का कैरियर समाप्त होने की ओर है। सोलह
बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ब्रायन बंधुओं ने न्यूयार्क में पांच ग्रैंडस्लैम जीते जिनमें
आखिरी बार 2014 में जीत मिली थी।
वहीं माइक ने जैक सोक के साथ 2018 में खिताब जीता। वहीं अमेरिकी टेनिस संघ ने महिला और पुरूष युगल वर्ग की वरीयता की घोषणा की है। इसमें तीन बार की चैम्पियन किम क्लाइटजर्स को युगल में वाइल्ड कार्ड दिया गया है। अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से एकल मुकाबलों के साथ शुरू होगा। वहीं युगल मुकाबले दो सितंबर से खेले जायेंगे। इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 64 की जगह 32 टीमों को ही प्रवेश दिया गया है। इन खेलों के दौरान दर्शकों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।