टूटी सीट, गंदे कार्पेट, देरी से उड़ान... Air India ऐसे कैसे बनेगी वर्ल्ड क्लास एयरलाइन? क्या पूरा होगा रतन टाटा का सपना
Updated on
23-02-2025 02:26 PM
नई दिल्ली: एयर इंडिया एयरलाइन फिर से निशाने पर है। कारण है केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को मिली टूटी कुर्सी। उन्होंने इस सर्विस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयर इंडिया की खिंचाई कर दी। शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके। उन्होंने यह तक कह दिया कि उन्हें उम्मीद थी कि टाटा के हाथ में Air India की कमान जाने के बाद इसकी स्थिति ठीक होगी, लेकिन यह उनका भ्रम निकला। हालांकि बाद में एयर इंडिया ने माफी भी मांगी। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की खराब सर्विस चर्चा का कारण बन गई है।
कभी गंदे कार्पेट तो कभी देरी से उड़ान तो कभी खाने की क्वालिटी। ऐसी कई चीजें सामने आई हैं जिन्हें लेकर यात्री लगातार सोशल मीडिया पर शिकायत करते रहते हैं। कई शिकायतों के बाद भी एयरलाइंस की सर्विस बहुत ज्यादा नहीं सुधरी है। शिवराज सिंह चौहान की तरह काफी लोगों का मानना था कि एयर इंडिया की कमान टाटा ग्रुप के पास जाने से इसकी सर्विस में सुधार होगा। लेकिन यह एयरलाइन अभी यात्रियों की उम्मीद पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई है।
सिर्फ एक नहीं, कई सीटें थी टूटी हुई
शिवराज सिंह चौहान एयर इंडिया की जिस फ्लाइट में सफर कर रहे थे, उसमें सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि कई सीट टूटी हुई थीं। इसकी पुष्टि खुद विमानकर्मियों ने की। इसकी जानकारी शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर अपनी पोस्ट में दी है।
शिवराज सिंह की पोस्ट के मुताबिक विमानकर्मियों ने इसकी जानकारी मैनेजमेंट को दी थी। लेकिन मैनेजमेंट में इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया। यानी मैनेजमेंट ने न केवल सीटों को सही करना या बदलना उचित समझा बल्कि इसके उलट उन सीटों की टिकट भी बेच दीं।
ऐसे कैसे वर्ल्ड क्लास बनेगी यह एयरलाइन?
टाटा ग्रुप के पास आए एयर इंडिया एयरलाइंस को तीन साल पूरे हो गए हैं। 27 जनवरी 2022 को ही सरकार ने इसे टाटा ग्रुप को सौंपा था। टाटा ग्रुप का सपना एयर इंडिया को वर्ल्ड क्लास बनाने का है। रतन टाटा भी यही सपना देखते थे।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस साल की शुरुआत में यानी जनवरी में एयर इंडिया का वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उनकी कंपनी एयर इंडिया को ग्लोबल लेवल पर बेहतरीन सर्विस देने वाली टॉप एयरलाइन में बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लेकिन तीन साल भी इसकी सर्विस में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…