यूरोप और एशिया के तीन देश मिलकर चीन को डिफेंस टेक्नोलॉजी के मामले में टक्कर देने जा रहे हैं। जापान, इटली और ब्रिटेन 2035 तक स्टील्थ फाइटर जेट की एक स्पेशल स्क्वॉड्रन लॉन्च करेंगे। इसे नेक्स्ट जेनरेशन फाइटर जेट्स और सीक्रेट कटिंग एज टेक्नोलॉजी कहा जा रहा है।
इस बारे में बहुत कम जानकारी सामने आ रही है। ‘फॉक्स न्यूज’ के अलावा कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- प्रोजेक्ट के लिए टेक्नोलॉजी तैयार करने का जिम्मा जापान के पास है। ब्रिटेन में असेंबलिंग होगी और इटली का एयरोनॉटिकल डिपार्टमेंट सेंसेटिव पार्ट्स तैयार करेगा।
सुपरसोनिक होंगे सभी फाइटर जेट्स
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कुछ महीने पहले इस इंटरनेशनल ट्रीटी के बारे में जानकारी दी थी। हालांकि, सुनक ने भी इस प्रोजेक्ट के मकसद और टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा नहीं बताया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक- ब्रिटेन का ग्लोबल कॉम्बेट एयर प्रोग्राम (GCAP) इस प्रोजेक्ट का हेडक्वॉर्टर होगा। जापान, इटली और ब्रिटेन यानी तीनों ही देशों में इस प्रोजेक्ट पर सीक्रेट तरीके से, लेकिन बहुत तेजी से काम किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मार्च 2035 में इसकी एक स्क्वॉड्रन आसमान में नजर आएगी। ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स को टेस्टिंग फेसेलिटी और रखरखाव का जिम्मा सौंपा गया है।
ब्रिटेन के डिफेंस मिनिस्टर ने क्या कहा
क्या होगा खास