अयोध्या की पावन धरती पर आकर धन्य हुआ राम मंदिर में दर्शन करने वाले पहले पाकिस्तानी ने बताया अनुभव
Updated on
16-02-2024 01:20 PM
इस्लामाबाद: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनियाभर से लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पाकिस्तान के विनय कपूर ने भी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए हैं। विनय एक व्लॉगर हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब पर वीडियो साझा करते हुए बताया है कि अयोध्या घूमने और मंदिर दर्शन का उनका अनुभव शानदार रहा। उन्होंने कहा कि अयोध्या की गलियों में नंगे पांव घूमना और मंदिर में जाना किसी सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने कहा कि अयोध्या में आकर उन्होंने अपने आप को बेहद खुशकिस्मत महसूस किया है।
विनय ने अपने वीडियो में बताया है कि वह अयोध्या में एक होटल में ठहरे थे और सुबह ही मंदिर दर्शन के लिए निकल गए। हल्की बूंदाबादी होने के बावजूद लोगों की भारी भीड़ मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रही थी। उनको यहां ना सिर्फ भारत के अलग-अलग कोने से आए लोग मिले बल्कि ऐसे लोग भी मिले जो कनाडा और अमेरिका से मंदिर दर्शन करने के लिए ही भारत आए थे। विनय सबसे पहले अयोध्या में हनुमान गढ़ी पहुंचे और दर्शन किए। उन्होंने भगवाम राम की शरण में जाने से पहले हनुमानजी का आशीर्वाद जरूरी है, इसलिए वह हनुमान गढ़ी आए हैं।
'अयोध्या की माखन मिसरी भी खाई'
वियन ने अपना अनुभव बताते हुए आगे कहा कि श्रद्धा भाव की वजह से वह पैदल ही घूमने निकले। अयोध्या की पुरानी गलियों को देखते हुए माखन मिसरी खाने के बाद हल्की बारिश के बीच वह भगवान राम के लिए दर्शन के लिए पहुंचे। राम मंदिर में एंट्री लेते ही विनय ने कहा, मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं। किस्मत पर नाज हो रहा है कि भगवान ने अपने दरबार में मुझको बुलाया है। ये एक अद्भुत पल है, जिसे में शायद ही कभी भूल पाऊंगा।
विनय ने सामान रखने के लिए मंदिर में बनाए गए लॉकर रूम और जूते रखने की जगह पर अच्छी व्यवस्था होने की तारीफ की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी संतोष जताया। उन्होंने कहा कि सीमेंट का इस्तेमाल ना करते हुए राजस्थान से आए पत्थरों से मंदिर बना है, जिससे इसकी भव्यता और बढ़ जाती है। उन्होंने जगह जगह पर बंदरों का भी जिक्र किया, जिनके लिए श्रद्धालु खाने पीने की कई चीजें लेकर आ रहे थे। राम मंदिर दर्शन के बाद विनय कनक भवन पहुंचे, जहां भगवान राम और सीता रहते थे। इसके बाद अयोध्या के लता चौक की सैर की और सरयू नदी का दर्शन किया। सरयू घाट पर बोट में बैठकर घूमते हुए उन्होंने लक्ष्मण घाट और लक्ष्मण किला भी देखा। विनय ने इस बात का भी जिक्र किया कि अयोध्या में आने वाले समय में बहुत ज्यादा बदल जाएगा क्योंकि काफी तेजी से यहां जगह-जगह निर्माण चल रहा है।
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लंदन में बेइज्जती का सामान करना पड़ा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने लंदन ग्राउंड स्टेशन पर उनके साथ धक्का-मुक्की की और 'चाकू से…
बीजिंग: चीन ने अपने झुहाई एयर शो में एक एडवांस्ड फाइटर जेट का अनावरण किया, जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है। चीन का दावा है कि यह विमान सुपरसोनिक स्पीड से…
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनोल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है। ट्रंप ने बुधवार को अपना ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ (DNI) चुना। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य तुलसी…
तेहरान: सऊदी अरब और ईरान को दुनिया लंबे समय से प्रतिद्वन्द्वियों की तरह देखती रही हैं लेकिन हालिया समय में दोनों के बीच मेल-मिलाप देखने को मिला है। इस मेल-मिलाप को…
इस्लामाबाद: भारत की मिसाइल क्षमता का लोहा दुनिया मानती है। भारत के पास स्वदेशी निर्मित अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें हैं जो पूरे एशिया और यूरोप के हिस्सों तक को निशाना बना सकती है।…
वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। वॉशिंगटन पोस्ट ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दोनों नेताओं के बीच…
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है। ट्रंप को 312 और कमला…