Select Date:

बृजभूषण शरण सिंह के WFI चुनाव न लड़ने पर BJP MLC ने खेल मंत्री को लिखा पत्र, आत्मघाती कदम की बात क्यों कही?

Updated on 15-06-2023 06:57 PM
अभय सिंह, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के पक्ष में अब खुलकर बीजेपी नेताओं सामने आने लगे है। बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिख दिया है। आगामी दिनों में होने वाले डब्ल्यूएफआई चुनाव (WFI Election) को लेकर बीजेपी एमएलसी ने पत्र के माध्यम से कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के परिवार और सहयोगियों को चुनाव लड़ने से रोकना एक आत्मघाती कदम होगा। इस फैसले से प्रदेश की राजनीति में समाज का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा अपमानित महसूस करेगा। साथ ही अनुराग ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि खेल मंत्री के रूप में ऐसी सहमति देने से आपको बचना चाहिए। बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मांग की कि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और सभी के लिये खुला अवसर उपलब्ध होना चाहिए।


दरअसल एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी खबर का जिक्र करते हुए गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह स्तब्धकारी और क्षत्रिय समाज के लिए अपमानजनक है। बीजेपी एमएलसी ने बताया कि 7 जून को खेल मंत्री और पहलवानों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह के परिवार और सहयोगियों के चुनाव न लड़ने पर सहमति बनी थी। इसको लेकर देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर ऐसी सहमति बनी है तो यह लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ होगी। उन्होंने कहा कि पहलवानों का धरना राजनीति से प्रेरित और पीएम मोदी के विरोधियों की रणनीति के साथ ही खेल संघ पर कब्जे का प्रयास है

पहलवान टूलकिट की तरह इस्तेमाल हो रहे- एमएलसी
बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ साजिश के तहत आधारहीन, कपोलकल्पित और झूठे आरोप लगाए गए है। उन्होंने कहा कि धरना देने वाले पहलवान मोदी विरोधियों द्वारा टूलकिट की तरह इस्तेमाल होते रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी एमएलसी ने साफ शब्दों में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नाजायज मांगों के लिए झुकने का कोई अंत नहीं होगा, बल्कि एक ऐतिहासिक राजनीतिक भूल होगी।

6 जुलाई को होना है डब्ल्यूएफआई का चुनाव
जानकारी के मुताबिक, डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारी सदस्यों के लिए छह जुलाई को चुनाव होंगे। इसी दिन नतीजे भी आने की उम्मीद है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ ही उनके बेटे करण भूषण उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के प्रमुख और दामाद आदित्य प्रताप सिंह बिहार इकाई के प्रमुख के पद पर तैनात रहे हैं। उधर बृजभूषण पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2025
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
 01 May 2025
अजमेर के होटल में लगी आग में 4 साल के बच्चे सहित 4 लोग जिंदा जल गए। इसमें एक महिला भी शामिल है। डेढ़ साल के बच्चे सहित 4 लोग…
 01 May 2025
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
 01 May 2025
हिमाचल ​​​​​सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
 01 May 2025
दिल्ली की एक अदालत ने NIA को 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लेने की इजाजत दे दी है। NIA स्पेशल कोर्ट के जज…
 01 May 2025
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
 30 April 2025
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
 30 April 2025
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
 30 April 2025
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
Advertisement