पाकिस्तान भी आतंक से पीड़ित: भुट्टो
बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर दोहराया कि भारत से ज्यादा आतंकवाद उनका देश पाकिस्तान झेल रहा है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान और पूरे क्षेत्र से आतंकवाद को खत्म करना चाहता हैं। आतंक से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच समन्वय की जरूरत है। पाकिस्तान हमेशा बातचीत के लिए तैयार रहा है लेकिन भारत वार्ता से भागता है।जरदारी ने ये भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान और भारत को बातचीत के जरिए चीजें सुलझाने के लिए कहा है। ट्रंप का यह बयान पाकिस्तान के लंबे समय से चले आ रहे इस रुख का समर्थन है। पाकिस्तान ने हमेशा ही कहा है कि क्षेत्रीय विवादों का एकमात्र व्यवहार्य समाधान बातचीत हो सकता है।