Select Date:

19 की उम्र में भूषण कुमार ने पिता को खोया, दर्द में तड़पकर इन दो चीजों को बनाई ताकत और बने 1000 करोड़ के मालिक

Updated on 27-11-2023 03:47 PM
म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार ने कई गायकों के करियर को संवारा और उन्हें नई दिशा दी। धीरे-धीरे उन्होंने म्यूजिक के बाद फिल्मी दुनिया में भी कदम रखा। एक वक्त था जब दिल्ली के पंजाबी फैमिली में जन्मे गुलशन कुमार अपने पिता की जूस की दुकान चलाने में उनकी मदद किया करते थे और फिर इस काम को छोड़कर उन्होंने कैसेट्स की दुकान खोल ली। ये काम फिर दिन दूना रात चौगुना बढ़ा और नोएडा में टी-सीरीज नाम की म्यूजिक कंपनी ही खोल डाली। गुलशन कुमार खुद अपने भक्ति गीत के कारण आज भी याद किे जाते हैं। जितनी पॉप्युलैरिटी उनकी बढ़ रही थी उतने ही दुश्मन भी बनने लगे और 12 अगस्त 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर किसी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हालांकि, इस हत्या के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ बताया जाता है। इसके बाद पिता का इतना बड़ा बिजनेस उनके बेटे भूषण कुमार के कंधे पर आ गया, जो उस वक्त केवल 19-20 साल के ही थे। इतनी सी उम्र में पिता की विरासत केवल उन्होंने संभाली ही नहीं बल्कि इसे और ऊंचाई पर ले जाने में जुट गए थे भूषण कुमार। आज 27 नवंबर को भूषण कुमार का 46वां बर्थडे है। आइए जानते हैं भूषण ने पिता के जाने के बाद से लेकर अब तक म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैसा योगदान दिया है।

परिवार में बचपन से ही फिल्म और म्यूजिक के बीच पले-बढ़े भूषण का भी संगीत से अलग सा लगाव रहा था। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने पिता के जुनून को देखा था। हालांकि, 19 साल की उम्र में पिता द्वारा छोड़ी इतनी बड़ी जिम्मेदारी को संभाल पाना काफी मुश्किल काम था। हालांकि, इस काम में आगे बढ़ने के लिए जो दो चीजें उनके लिए मददगार साबित हुईं उनमें एक ये था कि उन्हें भी संगीत से प्यार था। वहीं दूसरी चीज जो उन्हें इस काम में आगे बढ़ने में सबसे अधिक मदद की वो ये थी कि भूषण अपने पिता के काम करने के तौर-तरीके के जबरदस्त मुरीद थे। इन सबके अलावा उन्हें परिवार से भी इस दौरान काफी मदद मिली।

19 साल के भूषण कुमार ने थाम ली T-Series की कमान

पिता के जाते ही साल 1998 में 19 साल के भूषण कुमार ने T-Series पर अपना कंट्रोल ले लिया और पिता की मौत के बाद इस काम में उनका साथ देने के लिए उनके चाचा कृष्ण कुमार भी सामने आ गए। वह इस कंपनी के चेरयमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए। मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भूषण कुमार ने इस कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक्स, सीडी, ऑडियो/वीडियो टेप, कैसेट और फिल्म प्रॉडक्शन जैसे काम में हाथ बढ़ाया। इंडियन म्यूजिक को विदेश में पॉप्युलर करने के लिए भारत सरकार की तरफ से Electronics and Software Export Promotion Council से सम्मान भी मिला।


'आशिकी 2' बनी भूषण कुमार की टर्निंग पॉइंट, बढ़ा कॉन्फिडेंस

अब भूषण ने म्यूजिक मार्केट के अलावा फिल्मों में हाथ बढ़ाया और उन्होंने 'तुम बिन', 'भूल भुलैया', 'पटियाला हाउस', 'रेडी', 'लकी: नो टाइम फॉर लव' जैसी सफल फिल्में बनाई। साल 2001 में उन्होंने 'तुम बिन' के साथ प्रड्यूसर के काम में अपना कदम बढ़ाया। इसके बाद साल 2013 में भी उन्होंने 'नौटंकी साला' प्रड्यूस किया और इसी साल 'आशिकी" की रीमेक 'आशिकी 2'रिलीज की और ये फिल्म उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। ये साल 2013 की सुपरहिट फिल्म साबित हुई। 'आशिकी 2' की स्क्रिप्ट और गाने भी लोगों को काफी पसंद आए। भूषण कुमार ने फेमिना से हुई बातचीत में बताया भी था कि इस वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा और फिर उनकी कंपनी ने 'हिंदी मीडियम', 'तुम्हारी सुलु', 'रेड' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी बेहतरीन फ़िल्में बनाईं।

4000 से अधिक लोग करते हैं उनकी कंपनी में काम

इसके बाद उन्होंने 'य़ारियां', 'भूतनाथ रिटर्न्स', 'क्रिएचर थ्रीडी' भी बनाई। साल 2017 में अपने पिता की बायॉपिकी 'मोगुल'के लिए उन्होंने अक्षय कुमार को साइन किया, लेकिन उन्होंने क्विट कर लिया और फिर आमिर खान को लेना पड़ा। भूषण कुमार ने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है और अब उनकी कपंनी में 4000 से अधिक लोग काम करते हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन सभी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की जिम्मेदारी उनपर है।

2010 से यूट्यूब पर वीडियो डालना किया शुरू

भूषण की इस कंपनी टी-सीरीज ने मार्च 2006 में यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया। हालांकि साल 2010 से इस चैनल पर प्रॉपर तरीके से वीडियो डालने का काम शुरू हुआ। गानों के साथ-साथ इस चैनल पर सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगे। बताया जाता है कि साल 2013 में टी-सीरीज, राजश्री प्रॉडक्शन के बाद यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर पूरा करने वाला दूसरा चैनल बन चुका था। साल 2017 में इसने PewDiePie को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर जगह हासिल कर ली। आज इसके पास 253 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

भूषण कुमार लेकर आ रहे रणबीर की 'एनिमल', जिसने अभी से मचा रखा है तहलका

अब बात करते हैं भूषण की लेटेस्ट फिल्म की जिसे लेकर रिलीज से पहले ही हंगामा मचा हुआ है। भूषण बहुत जल्द रणबीर कपूर , बॉबी देओल और अनिल कपूर के साथ अगली फिल्म 'एनिमल' लेकर आ रहे हैं। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसने भारत से लेकर विदेशों तक में पहले से ही तूफान मचा रखा है। माना जा रहा है कि ये फिल्म इस साल की सबसे तगड़ी कमाई करने वाली फिल्मों से आगे भी निकल सकती है। इसके अलावा उनकी अगली फिल्मों में 'भूल भुलैया 3', 'आशिकी 3', 'रेड 2', 'मेट्रो इन दिनों' जैसी कई शानदार सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं।

भूषण कुमार का नेट वर्थ, देश की सबसे अमीर फैमिली में से एक

भूषण कुमार ने साल 2005 में दिव्या खोसला कुमार से शादी रचाई और दोनों एक बच्चे के पैरेंट हैं। विकीपीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण कुमार का नेटवर्थ 10,000 करोड़ रुपये बताया जाता है। Hurun India Rich List 2022 के मुताबिक, उनकी फैमिली देश के सबसे अमीर फैमिली की लिस्ट में 175वें नंबर पर है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 April 2025
अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्‍म 'केसरी चैप्‍टर 2' का हाल बहुत अच्‍छा नहीं है। यह दुर्भाग्‍य ही है कि दर्शकों और समीक्षकों, दोनों से तारीफ मिलने के बावजूद…
 24 April 2025
टीवी के फेमस सीरियल्स में से एक 'सीआईडी' का दूसरा सीजन लगातार चर्चा में बना हुआ है। खासतौर से तब, जब खबर आई कि इस शो से एसीपी प्रद्युमन यानी…
 24 April 2025
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने हिंदू पर्यटकों को जानबूझकर निशाना बनाए जाने…
 24 April 2025
गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी ने उस दौर के बड़े-बड़े सितारों के साथ कई शानदार फिल्में दीं। उन्होंने 'रोटी कपड़ा और मकान', 'अनारी', 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन',…
 24 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ भी हुआ, उससे पूरा देश दहल गया है। बीते मंगलवार (22 अप्रैल) को बैसरन घाटी में छुट्टियां बिता रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला…
 24 April 2025
कर्नाटक के बेंगलुरु के पास सिद्धेहल्ली गांव के एक पुजारी ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस पर अब पूरी कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को गर्व है। एक तरह जहां बॉक्‍स…
 24 April 2025
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बनाने वाले आदित्य धर इस वक्त बहुत गुस्से में हैं। पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने उनकी रूह कंपा दी है और खून खौल उठा…
 24 April 2025
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पब्लिकली जब भी साथ होते हैं, सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। इस बार ये आकर्षक जोड़ी चर्चा में है अपने डांस वीडियो को लेकर, जिसमें…
 24 April 2025
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी पहलगाम हमले पर दुख जताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर इस आतंकी हमले को लेकर दुख भी जताया था, लेकिन अब जब उन्होंने एक…
Advertisement