केक पर भौकाल और हूटर की धुन, तहसीलदार की गाड़ी पर स्टंटबाजी का तरीका थोड़ा कैजुअल है! प्रशासन बोला- अब देखते हैं
Updated on
20-10-2024 11:33 AM
कटनी: कुछ लोग अपना बड़ा स्टेटस और भौकाली दिखाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। ताजा मामला एमपी के कटनी से सामने आया है। यहां एक बड़े अधिकारी की ड्यूटी पर लगी सरकारी गाड़ी में अज्ञात लोगों ने भौकाल वाला केक काटा और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हर्ष फायरिंग की। इसके बाद लाल नीली बत्ती जलाकर सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी भी की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। दरअसल, वीडियो में कुछ लोग नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी में केक काटते, हर्ष फायरिंग करते और हूटर बजाते दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
गाड़ी के बोनट पर काटा भौकाल लिखा हुआ केक
वायरल वीडियो 8 अक्टूबर का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि कुछ युवक नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल जन्मदिन मनाने के लिए कर रहे हैं। गाड़ी के बोनट पर भौकाल लिखा हुआ केक रखकर पहले आतिशबाजी की गई, फिर हर्ष फायरिंग की गई। इतना ही नहीं वीडियो में एक युवक गाड़ी के बोनट पर बैठकर गाड़ी चलाता हुआ भी दिखाई दे रहा है।
पुलिस कर रही हथियार की जांच
इस मामले में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि वीडियो में दिख रही गाड़ी अमीरगंज निवासी चंद्रशेखर यादव की है। पुलिस ने चंद्रशेखर यादव को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाला युवक कौन है और उसके पास हथियार वैध है या अवैध।
पहले भी इसी वाहन से हुई एक और घटना
थाना प्रभारी ने बताया कि 10 दिन पहले भी इसी गाड़ी को हूटर बजाते हुए पकड़ा गया था। उस समय गाड़ी में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। पुलिस ने गाड़ी मालिक के खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की थी और नायब तहसीलदार को भी घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद नायब तहसीलदार ने अपनी सेवा से यह गाड़ी हटवा ली थी।
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
हालांकि, अब फिर से इसी गाड़ी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…