त्रिनिदाद । ऑफगानिस्तान
के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी के अनुसार कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने
का लाभ उन्हें और उनके साथी राशिद खान को अगले माह होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग
(आईपीएल) में मिलेगा। यह दोनों ही खिलाड़ी इस समय सीपीएल में खेल रहे हैं। नबी सेंट
लूसिया जाउक्स से खेल रहे हैं जबकि राशिद बारबाडोस त्रिडेंट्स की ओर से खेल रहे हैं
पर यह दोनो ही आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलेंगे। इस बार आईपीएल 19 सितंबर
से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। नबी ने कहा की यूएई
में काफी क्रिकेट खेलने के कारण वो और राशिद इन पिचों के आदि हो गए हैं। नबी ने कहा,
"अफगानिस्तान ने अपने अधिकतर टी-20 मैच शरजाह में खेले हैं, इसलिए मेरे लिए और
राशिद के लिए आईपीएल के लिए यूएई जाना सही रहेगा पर साथ ही सीपीएल में खेलने से आईपीएल
के लिए हमारी तैयारी भी अपने आप हो रही है।" सीपीएल कोरोना महामारी के बीच शुरू
होने वाली पहली क्रिकेट लीग है। कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद थी।
नबी ने कहा, "लंबे आराम के बाद खेलना काफी कठिन होता है। कोविड-19 महामारी के
कारण, मैं चार से पांच महीने घर पर रहा। हम सिर्फ ट्रेनिंग कर रहे थे पर गेंदबाजी,
बल्लेबाजी अभ्यास नहीं कर रहे थे।" साथ ही कहा, "इसलिए शुरुआती कुछ मैचों
में परेशानी रहेगी। हालांकि हम जल्दी से जल्दी लय में आने की कोशिश करेंगे। हम सीपीएल
में अच्छा करेंगे।" साथ ही कहा कि सीपीएल में कोविड-19 के कारण मैच बिना दर्शकों
के खाली स्टेडियम में खेले जा रहे और यही कुछ आईपीएल में भी होगा। नबी को लगता है कि
मैदान पर प्रशंसकों का न होना खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रभाव डालेगा।