भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2024-25 के लिए घरेलू सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसकी शुरुआत सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी। उसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। वहीं तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला, दूसरा दिल्ली और तीसरा हैदराबाद में खेला जाएगा।
अक्टूबर में न्यूजीलैंड टीम आएगी दौरे पर
बांग्लादेश के बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर आएगी। इस दौरान तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगीा। पहला टेस्ट मैच में 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा पुणे और तीसरा मुंबई में खेला जाएगा
2025 के शुरुआत इंग्लिश टीम भारत का दौरा करेगी
2025 के शुरुआत में इंग्लिश टीम टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए आएगी। इस दौरान 5 इंग्लैंड की टीम 5 टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी