मुम्बई । आईपीएल
से नाम वापस
लेने वाले चेन्नै
सुपरकिंग्स (सीएसके) के अनुभवी
बल्लेबाज सुरेश रैना ने
कहा है कि
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी
सबसे अनुभवी खिलाड़ी
हैं। इसलिए उन्हें
नंबर तीन पर
बल्लेबाजी करनी चाहिये।
रैना नंबर तीन
पर उतरते थे
पर कोरोना महामारी
के खतरे को
देखते हुए वह
स्वदेश लौट आये
हैं। रैना के
अनुसार, 'नंबर 3 पर बल्लेबाजी
के लिए टीम
के संतुलन के
लिहाज से धोनी
बिल्कुल फिट बैठते
हैं। अगर धोनी
इस क्रम पर
बल्लेबाजी करते हैं
तो इससे सीएसके
का बल्लेबाजी क्रम
संतुलित होगा।'
रैना ने कहा कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी का धोनी का लंबा अनुभव है। साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे एकदिवसीय में उन्होंने इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों की जो पारी खेली थी वह सभी को अब भी याद है। साथ ही कहा कि धोनी के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने से वह बड़ी पारी खेल पायेंगे। धोनी टीम इंडिया की ओर से नंबर 3 पर 17 एकदिवसीय मैचों में उतरें हैं। इस दौरान उन्होंने 82.75 की औसत से 993 रन बनाये हैं। इसी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पहला पहला एकदिवसीय शतक भी लगाया था और साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की आक्रामक पारी खेली थी।