ब्रिस्बेन । विश्व
की नंबर एक
महिला खिलाड़ी ऐश
बार्टी फ्रेंच ओपन टेनिस
टूर्नामेंट में नहीं
खेलेंगी। बार्टी
ने कोरोना वायरस
महामारी के दौरान
यात्रा संबंधी परेशानियों को
देखते हुए फ्रेंच
ओपन टेनिस टूर्नामेंट
से अपना नाम
वापस ले
लिया है। बार्टी
ने इससे पहले
अमेरिकी ओपन से
भी अपना नाम
वापस ले लिया
था। बार्टी ने
कहा कि कोरोना
महामारी के कारण
लगी हुई यात्रा
संबंधी पाबंदियों के कारण
वह 27 सितंबर से
10 अक्टूबर तक खेले
जाने वाले फ्रेंच
ओपन में नहं
उतरेंगी। बार्टी ने अपने
एक बयान में
कहा, ‘पिछले साल
का फ्रेंच ओपन
मेरे करियर का
सबसे खास टूर्नामेंट
था, इसलिए मैंने
यह कड़ा फैसला
बेहद कठिनाई से
लिया है। मैं
खिलाड़ियों और फ्रांसीसी
महासंघ को एक
सफल टूर्नामेंट के
लिए शुभकामना देती
हूं।' वहीं फ्रेंच
ओपन के आयोजकों
ने कहा है
कि इस टूर्नामेंट
में दर्शकों को
सीमित संख्या में
आने की अनुमति
दी जाएगी। वहीं
माना जा रहा
है कि फ्रांस
में कोरोना वायरस
के मामले बढ़ने
के कारण ही
बार्टी ने इस
टूर्नामेंट से दूर
रहना ही बेहतर
समझा है।