अवध श्री सेवा संस्थान ने आयोजित कि श्रीमद भागवत कथा
Updated on
24-09-2021 01:58 PM
भोपाल I अवधपुरी परीक्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस के कारण रहवासियों ने अपने परिजनों (अभिभावक/भाई/बहन/बिछड़ गए/स्वर्गवासी/ असमय गए ) की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए भागवत कथा का आयोजन किया है I श्रीमद भगवद कथा अवध श्री सेवा संस्थान के सौजन्य से करवाई जा रही है वही संस्था के अध्यक्ष रमन तिवारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यहाँ आकर कथा का श्रवण कर सकता है साथ ही अपने संबंधियों के नाम से भागवत कथा मूल पाठ का संकल्प ले सकता है I उन्होंने आगे बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का वाचन बाल संत शैलेंद्र कृष्ण जी महाराज, वृंदावन धाम द्वारा किया जा रहा है जो कि 21 सितंबर मंगलवार से शुरू हुआ है और 27 सितंबर 2021 सोमवार तक चलेगा जिसका स्थान नक्षत्र एनक्लेव, बीडीए रोड, अवधपुरी, भोपाल है I कथा प्रत्येक दिन 3:30 से 6:30 तक चल रही हैI साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय श्री बालकृष्ण चतुर्वेदी जी की प्रथम पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में अवध श्री सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है I