मेलबर्न ।ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने बिना नीडल (सूई) वाली कोरोना वैक्सीन तैयार की है।इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू होगा।इसके ट्रायल के लिए 150 लोग अपना नाम भेज चुके हैं।एक्सपर्ट्स की ओर से तैयार की गई कोरोना वैक्सीन को एक एयर जेट मशीन के जरिए व्यक्ति की स्किन पर डाला जाएगा। इस डिवाइस को फार्माजेट नाम से जाना जाता है। डॉक्टर का कहना है कि इंजेक्शन के मुकाबले फार्माजेट के जरिए दी गई वैक्सीन अधिक असरकारक हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नई वैक्सीन सीधे व्यक्ति की स्किन में पहुंचती है।शरीर के इम्यून सिस्टम में स्किन की अहम भूमिका होती है।इसकारण सीधे स्किन पर दी गई वैक्सीन अधिक प्रभावी हो सकती है। नई वैक्सीन इस आइडिया पर आधारित है कि व्यक्ति का इम्यून सिस्टम, डीएनए के एक छोटे से हिस्से की पहचान करेगा और अपना एंटीजेन तैयार करेगा।हालांकि, एयर जेट सिस्टम में दर्द से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिलता, लेकिन सूई लगाने के बाद स्किन पर जो इंज्यूरी होती है, उससे राहत मिल सकता है। बता दें कि नई वैक्सीन तैयार होने की खबर तब आई है जब कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने वैक्सीन डेवलपर्स के लिए 3 मिलियन डॉलर के फंड का ऐलान किया था।