एफिल से ऊंचे इरादे लेकर उतरेंगे एथलीट्स, पेरिस में आज से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ ओलिंपिक
Updated on
26-07-2024 01:39 PM
Olympics Games: पेरिस में 135 साल पहले फ्रेंच रेवोलूशन की शताब्दी मनाने के उद्देश्य से बना एफिल टावर आज भी दुनिया की सबसे कौतुक वाली संरचनाओं में से एक है। एक हजार 83 फीट ऊंचे इस टावर को इंजिनियरिंग का एक नायाब नमूना माना जाता है। सीन नदी पर आज पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होगी तो एफिल के पास से गुजरते दुनिया भर के खिलाड़ियों के इरादे इस विशाल टावर से भी बुलंद होंगे। एक नजर डालते हैं ऐसी छह वजहों पर जो पेरिस ओलिंपिक 2024 को खास बनाती हैं।
फ्रेंच पॉलिनिजिया तक फैलाव
पेरिस ओलिंपिक में खेलों का आयोजन सिर्फ पेरिस में नहीं हो रहा है। कई खेल फ्रांस की राजधानी से सैकड़ों मील दूर के वेन्यूज पर हो रहे हैं। जैसे फुटबॉल के मैच नीस, बोर्डू, नांतेस, लियोन तक में खेले जा रहे हैं। बास्केटबॉल और हैंडबॉल के मुकाबले लिल्ल में होंगे। शूटिंग के इवेंट्स शातोहू में होंगे। मगर सबसे दिलचस्प है कि इस ओलिंपिक का एक इवेंट (सर्फिंग) पेरिस से 15716 किलोमीटर दूर फ्रेंच पॉलिनिजिया में आयोजित होगा। यह फ्रांस का ओवरसीज टेरिटरीज में आता है।
ब्रेकिंग का खेल
क्या कोई ऐसा खेल भी हो सकता है? पेरिस ओलिंपिक में ब्रेकिंग यानी ब्रेकडांस का खेल डेब्यू करने जा रहा है। पेरिस ओलिंपिक के आयोजकों के अनुरोध पर इंटनरैशनल ओलिंपिक कमिटी के वार्षिक अधिवेशन में ब्रेकिंग ‘खेल’ को हरी झंडी दिखाई गई थी। इस नए खेल के साथ तोक्यो में डेब्यू करने वाले स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को भी इस बार जगह मिली है। ब्रेकिंग में कुल दो इवेंट्स होंगे जिनमें खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ये हैं बी-बॉयज, बी-गर्ल्स। प्रतियोगिता 9 और 10 अगस्त को आयोजित होगी।
सुरक्षा में 40 देशों का साथ
इस बार ओलिंपिक को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। फ्रांस सरकार की अपील पर उसे 40 देशों ने अपनी तरफ से फोर्स मुहैया कराई है। इनमें भारत भी शामिल है। जर्मनी, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, साउथ कोरिया, स्पेन और यहां तक कि यूएई के सुरक्षा बलों से जुड़े कर्मी पेरिस भेजे गए हैं। फ्रांस ने यूरोपोल और ब्रिटिश सरकार से समझौता किया है जिसके तहत ब्रिटिश आर्मी ने स्टारस्ट्रीक (सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) तैनात किए हैं।
सुरक्षा में 40 देशों का साथ
इस बार ओलिंपिक को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। फ्रांस सरकार की अपील पर उसे 40 देशों ने अपनी तरफ से फोर्स मुहैया कराई है। इनमें भारत भी शामिल है। जर्मनी, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, साउथ कोरिया, स्पेन और यहां तक कि यूएई के सुरक्षा बलों से जुड़े कर्मी पेरिस भेजे गए हैं। फ्रांस ने यूरोपोल और ब्रिटिश सरकार से समझौता किया है जिसके तहत ब्रिटिश आर्मी ने स्टारस्ट्रीक (सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) तैनात किए हैं।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…