नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास की घोषणा से लोग हतप्रभ है। उनके विकल्प को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि 22 साल की उम्र में ऋषभ पंत के पास 23 साल की उम्र में टीम में आए महेंद्र सिंह धोनी के मुकाबले ज्यादा नैचरल टैलंट है। ऋषभ पंत को हालांकि लगातार अपने खराब शॉट सिलेक्शन के वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। ऋषभ पंत पहले सीमित ओवरों की टीम का नियमित हिस्सा थे लेकिन टीम प्रबंधन ने अब वनडे इंटरनेशनल में उनके स्थान पर केएल राहुल को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। राहुल ने विकेट के पीछे और बल्ले, दोनों से बेहतर खेल दिखाकर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह पक्की कर ली है। राहुल के खेलने से टीम प्रबंधन के पास विकल्प भी अधिक हो जाते हैं।
लेकिन आशीष नेहरा को लगता है कि अगर ऋषभ पंत अपनी क्षमताओं के हिसाब से प्रदर्शन कर पाए, तो वह भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी से भी बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। लेकिन वह यह भी मानते हैं कि इसके लिए पंत को उतनी ही कड़ी मेहनत करनी होगी जितनी महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पूरे करियर में की है। नेहरा ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें तो ऋषभ पंत 14 साल की उम्र से सोनट क्लब में थे। यकीन जानिए 22 साल की उम्र में पंत के पास जितना नैचरल टैलंट है उतना महेंद्र सिंह धोनी के पास 2004 में 23 साल की उम्र में नहीं था, जब वह पहली बार भारत के लिए खेले थे। लेकिन क्या पंत उतनी ही मानसिक दृढ़ता से खेल पाएंगे जिससे धोनी खेले, इससे उनकी कामयाबी तय होगी।'