इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बुधवार को पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। गुवाहाटी में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और राजस्थान के पेसर आवेश खान ने एक-एक कैच छोड़ा। वहीं ट्रेंट बोल्ट पारी की आखिरी बॉल पर रन आउट हो गए।
बोल्ट ने पारी के पहले ही ओवर में एक विकेट भी लिया। इसी के साथ वह IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।
PBKS vs RR मैच के रिकॉर्ड और मोमेंट्स...
1. अर्शदीप ने छोड़ा कैच
17वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने अपनी ही बॉलिंग पर कैच छोड़ दिया। ओवर की तीसरी बॉल उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फुल टॉस फेंकी। पराग ने सामने की ओर शॉट खेला और बॉल अर्शदीप की ओर गई। उन्होंने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। पराग को 43 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, उन्होंने 48 रन की पारी खेली।
2. आखिरी बॉल पर रनआउट हुए ट्रेंट बोल्ट
राजस्थान रॉयल्स से ट्रेंट बोल्ट पहली पारी की आखिरी बॉल पर रनआउट हो गए। हर्षल पटेल ने लेग स्टंप की ओर फुलर लेंथ बॉल फेंकी। बोल्ट ने फ्लिक कर 2 रन लेना चाहा, लेकिन दूसरा रन पूरा करने से पहले ही जितेश शर्मा के थ्रो पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने गिल्लियां उड़ा दीं। बोल्ट 9 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए।
3. आवेश ने छोड़ा मुश्किल कैच
दूसरी पारी के 17वें ओवर में राजस्थान के आवेश खान ने अपनी ही बॉलिंग पर मुश्किल कैच छोड़ा। ओवर की तीसरी बॉल आवेश ने लेग स्टंप की ओर फुलर लेंथ फेंकी, करन फ्लिक करने गए लेकिन बॉल बाहरी किनारे से लगकर आवेश की ओर ही चली गई। उन्होंने हाथ अड़ाया, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। करन को 48 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, उन्होंने 63 रन की मैच विनिंग पारी खेल दी।
1. बोल्ट के नाम पहले ओवर में 28 विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने पंजाब के खिलाफ पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह का विकेट लिया। प्रभसिमरन 6 रन बनाकर कैच आउट हुए। इस विकेट के साथ बोल्ट के IPL मैचों के पहले ओवर में कुल 28 विकेट हो गए। इस मामले में वह टॉप पर पहुंचे, उन्होंने SRH के भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा। भूवी के नाम पहले ओवर में 27 विकेट हैं।