बोगोटा । कोलंबिया में पेशेवर फुटबाल प्रतियोगिताओं को एक
बार फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गयी है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में करीब पांच महीने से फुटबाल गतिविधियां रूकी हुई
थी। स्वास्थ्य मंत्री फर्नांडो रुइज ने भी खेलों को शुरु करने पर सहमति दे दी है। रुइज
ने हालांकि पुरुष और महिला राष्ट्रीय लीगों की वापसी की तारीख तय नहीं की है। रुइज
ने कहा, " मैंने अभी-अभी प्रशासनिक अधिनियम पर हस्ताक्षर किए हैं, यह खेलों को
शुरु करने की औपचारिक शुरूआत करता है। गृह
और खेल मंत्रियों के हस्ताक्षर के साथ देश में प्रशिक्षण और फुटबॉल प्रतियोगिताओं की
शुरूआत हो गई है।" इससे पहले यहां के फुटबाल क्लबों ने जुलाई के बाद से ही कारोना
महामारी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से छोटे छोटे ग्रुपों में ट्रेनिंग करने की इजाज
दे रखी थी।