16 जनवरी से खुलेगा एक और IPO, ग्रे मार्केट में मचाई हुई है धूम,
Updated on
15-01-2025 05:16 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस समय आईपीओ की बहार आई हुई है। कल यानी 16 जनवरी से एक और आईपीओ शेयर मार्केट में एंट्री मारने जा रहा है। इसका नाम स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (Stallion India Fluorochemicals Ltd) है। मेन बोर्ड के इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव मिल रहा है। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो इस आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं।
क्या है इश्यू साइज?
इस आईपीओ का इश्यू साइज 199.45 करोड़ रुपये है। कंपनी 160.73 करोड़ रुपये के 1.79 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं ओएफएस के तहत 38.72 करोड़ रुपये के 43 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।
कब तक लगा सकेंगे बोली?
यह आईपीओ 16 जनवरी को खुलेगा। बोली लगाने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। अलॉटमेंट 21 जनवरी को होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग 23 जनवरी को हो सकती है।
क्या है प्राइस बैंड?
इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड प्रति शेयर 85 से 90 रुपये है। एक लॉट में 165 शेयर हैं। इसके लिए कम से कम 14,850 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकता है।
क्या है ग्रे मार्केट में भाव?
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में अभी अच्छा भाव मिल रहा है। बुधवार सुबह 11 बजे तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 21 था। इस भाव के अनुसार इस आईपीओ के 23.33% के साथ 111 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी 2002 में शुरू हुई थी। कंपनी रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों व संबंधित प्रोडक्ट बेचती है। कंपनी के प्राथमिक व्यवसाय में रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों को डीबल्किंग, ब्लेंडिंग और प्रोसेसिंग करना है। साथ ही कंपनी इंडस्ट्रियल गैसों से भरी हुई केन और छोटे सिलेंडर व कंटेनरों को भी बेचती है
कंपनी क्या करेगी रकम का?
आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने में करेगी। कंपनी खालापुर (महाराष्ट्र) स्थित अपने प्लांट में सेमीकंडक्टर, गैस डीबल्किंग और ब्लेंडिंग के कारोबार को बढ़ाने के लिए भी इस रकम का इस्तेमाल करेगी। इनके अलावा कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए भी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल करेगी।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…