अनिल अंबानी की एक और कंपनी होगी दिवालिया! जानिए किसने घसीटा NCLT में
Updated on
20-06-2023 08:06 PM
नई दिल्ली: भारी कर्ज में डूबे कारोबारी अनिल अंबानी (Anil Ambani) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी एक और कंपनी रिलायंस इनोवेंचर्स (Reliance Innoventures) को इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग्स के लिए एनसीएलटी (NCLT) ने एडमिट कर दिया है। अमेरिका के फाइनेंसर जीएस फ्लावर्स (JC Flowers) ने अंबानी की कंपनी को एनसीएलटी में घसीटा है। अमेरिकी कंपनी का दावा है कि रिलायंस इनोवेंचर्स ने उसके कर्ज के भुगतान में डिफॉल्ट किया है। जेसी फ्लावर्स एसेट कंस्ट्रक्शन कंपनी (JC Flowers Asset Reconstruction Company) ने दिसंबर में यस बैंक (Yes Bank) के 48,000 करोड़ रुपये के बैड लोन पोर्टफोलियो को लिया था। इस तरह अंबानी की कंपनी का लोन भी उसके पास आ गया।
ईटी ने इस बारे में कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स को देखा है। इनके मुताबिक रिलायंस इनोवेंचर्स ने 2015 और 2017 में बैंक से यह लोन लिया था। यस बैंक ने रिलायंस इनोवेंचर्स का 1000 करोड़ रुपये का कर्ज जेसी फ्लावर्स के हवाले किया था। यह कर्ज टर्म लोन और नॉन-कनवर्टीबल डिबेंचर्स के रूप में था। जेसी फ्लावर्स का दावा है कि अंबानी की कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के इंटरेस्ट पेमेंट में डिफॉल्ट किया है। जेसी फ्लावर्स और रिलायंस ग्रुप ने इस बारे में ईटी के ईमेल का जवाब नहीं दिया। रिलायंस इनोवेंचर्स ने कहा कि एनसीएलटी में कहा कि उसने कोई डिफॉल्ट नहीं किया है।
कंपनी का दावा
अनिल अंबानी की कंपनी का दावा है कि उसने फाइनेंसर को जो कोलेट्रल दिया है, वह उसके कर्ज को कवर करने के लिए काफी है। कंपनी ने कहा कि क्रेडिटर ने गलत समय पर रिलायंस ग्रुप की चार कंपनियों की फायर सेल की थी जिससे शेयरों में भारी गिरावट आई। इसके लिए होल्डिंग कंपनी ने 2598 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और रिलांयस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस पावर, रिलायंस कैपिटल और रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरों को गिरवी रखा गया था। यस बैंक ने 2019 में फायर सेल में इन शेयरों को महज 142 करोड़ रुपये में बेच दिया था। इसके बाद जेसी फ्लावर्स ने बैंक के बैड लोन पोर्टफोलियो को लिया था। रिलायंस इनोवेंचर्स ने साथ ही दावा किया कि जेसी फ्लावर्स के पास एनसीएलटी में जाने का अधिकार नहीं है। जेसी फ्लावर्स की याचिका को स्वीकार करते हुए एनसीएलटी ने कहा कि याचिकाकर्ता ने फाइनेंशियल डेट और डिफॉल्ट को साबित किया है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…