स्लोवेनिया में लोगों ने एनुअल फेस्टिवल पुस्ट मनाया। यह फेस्टिवल सर्दियों के जाने का संकेत देता है और हर साल यह ईस्टर से पहले मनाया जाता है। लोग इस फेस्टिवल से वसंत के मौसम का स्वागत करते हैं। लोग इसमें अजीब से चेहरे और घंटी लगाकर घूमते हैं। इस अजीब से चेहरे वाले लोगों को कुरेंटी कहा जाता है। कुरेंटी घर-घर जाकर उछल-कूद करते हैं और मान्यता ऐसी है की घंटी बजाना शुभ है और इससे बूराई दूर हो जाती है, दुख दूर होते हैं।