कोलंबो । श्रीलंकाई प्रीमियर टी20 लीग (एलपीएल) में भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल भी नजर आयेंगे। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और डैरन सैमी के अलावा मुनाफ को भी नीलामी में शामिल किया है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन, वेस्टइंडीज के ही डेरेन ब्रावो, इंग्लैंड के रवि बोपारा और कोलिन मुनरो और वर्नोन फिलेंडर भी नीलामी में शामिल हैं। श्रीलंका बोर्ड के अनुसार पांच फ्रेंचाइजी वाला यह टूर्नामेंट 14 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेला जाएगा। इससे पहले यह टूर्नामेंट अगस्त में खेला जाना था पर कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। मुनाफ ने 13 टेस्ट, 70 एकदिवसीय और तीन टी 20 मुकाबले खेलने के बाद साल 2018 में सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। यह गेंदबाज भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम का भी सदस्य रहा था। इसके साथ ही उसने यूएई में टी-10 लीग में भी खेला है। श्रीलंकाई लीग में हर फ्रेंचाइजी छह अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को खरीद सकती है। कुल 30 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और 65 स्थानीय क्रिकेटरों से पांच टीमें बनेंगी। प्रत्येक टीम में 19 खिलाड़ी होंगे। इस लीग के मैच दांबुला, पल्लेकेले और हंबनटोटा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।