अमिताभ बच्चन पर भी चढ़ा वायरल Ghibli ट्रेंड का खुमार, AI से बनी फोटोज व्लॉग पर कीं शेयर, कही ये मजेदार बात
Updated on
01-04-2025 01:53 PM
इस समय सोशल मीडिया पर जहां नजर जा रही है, 'घिबली' ट्रेंड ही दिख रहा है। चैट-जीपीटी के फीचर 'घिबली' से जापानी स्टाइल में आप अपनी एनिमेटेड फोटो बना सकते हैं। ये तस्वीरें बहुत ही प्यारी लगती हैं। इसीलिए हर किसी पर इसका खुमार चढ़ा हुआ है। अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी इसमें शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने व्लॉग पर AI-जेनरेटेड फोटोज शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं।
82 साल के बिग बी ने कैप्शन में लिखा, '...और घिबली.. दुनिया पर आक्रमण करता है... कम्युनिकेशन के क्षेत्र की वास्तविकता में.. और 'रील' का निर्माण.. एक और अब पॉपुलर कॉन्सेप्ट.. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है..।'
ऑटोग्राफ देते हुए अमिताभ
'घिबली' की एक तस्वीर में मेगास्टार ऑटोग्राफ देते हुए नज़र आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वे अपने घर के बाहर जमा सैकड़ों फैंस की ओर हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की फोटोज वायरल हो रही हैं
अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें 'केबीसी 16' में देखा गया। वो इस शो को अगले सीजन में भी नजर आएंगे।
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवीज
फिल्मों की बात करें तो उन्हें उन्हें पिछली बार रजनीकांत के साथ 'वेट्टैयान' और 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था। इसके बाद वह रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा 'सेक्शन 84' में एक्टिंग करेंगे। वह 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल में भी हैं, जिसे एक बार फिर नाग अश्विन द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
अर्चना पूरन सिहं इन दिनो अपने यूट्यूब व्लॉग्स के कारण सुर्खियो में हैं। वह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ मजेदार चीजें करती रहती हैं। कभी वह…
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। करीब 10 साल उनके साथ काम भी किया। लेकिन ओटीटी पर जैसे…
विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' कमाई के युद्ध में अब आखिरी पड़ाव पर है। 47वें दिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ क्लब में शामिल होने से रत्तीभर के लिए चूक…
'बैटमैन' फेम हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी…
मोहनलाल और पृथ्वरीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2: एम्पुरान' पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दिखाए गए गोधरा दंगों के सीन्स को लेकर बीजेपी और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन लगातार…