भारत-चीन सैन्य तनाव के बीच अमेरिका बोला अब 'ड्रैगन' की खैर नहीं
Updated on
03-09-2020 01:49 PM
वॉशिंगटन । भारत-चीन के बीच एलएसी पर तनाव के बीच अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है। अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पियो ने कहा कि चीन पूरी दुनिया की शराफत और आजादी का नाजायज फायदा उठा रहा है। उसकी विस्तावादी नीतियों का पर्दाफाश हो चुका है, अब उसकी खैर नहीं। उल्लेखनीय है कि माइक पोम्पियो का बयान उस समय आया है, जब भारत-चीन के बीच एलएसी पर तनाव चरम पर है।
यही नहीं, दक्षिणी चीन सागर में वह अमेरिका को आंखें दिखा रहा है। चीन ने हांगकांग में भी उसकी आजादी को खत्म करके हुए पश्चिमी देशों से तनातनी बढ़ा ली है। इतना ही नहीं, हांगकांग में नए कानून का विरोध करने वाले सैकड़ों लोगों को हिरासत में ले लिया है।
भारतीय सेना ने सोमवार को बयान जारी कर बताया था कि चीनी सैनिकों ने एलएसी पर हालात को एकतरफा तरीके से बदलने की कोशिश की थी। वह भी ऐसे समय में, जब भारत और चीन के बीच सैन्य और राजनयिक तनाव बढ़ा हुआ है. इसके जवाब में चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि चीनी सैनिक अपने इलाकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उसने भारतीय सैनिकों को ही एलएसी से पीछे हटाने की मांग की मांग की।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…