अमेरिकी कंपनी थ्रोफ्लेम ने सोशल मीडिया पर डॉग रोबोट का वीडियो शेयर किया। वीडियो में ये रोबोट जंगल में उछल कूद करता और आग उगलता दिख रहा है। इस रोबोट की पीठ पर 30 फीट का फायर जेट लगा है, जिसकी मदद से ये रोबोट आग उगलता है। इसे स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। रोबोट में कई सेंसर और कैमरा भी लगे हैं, जिसकी मदद से ये अकेले अपना रास्ता और टारगेट ढूंढ लेता है।इसे बनाने वाली कंपनी थ्रोफ्लेम के मुताबिक इसका इस्तेमाल खेती संबंधी कार्यों और जंगली आग को बुझाने में हो सकता है। इसके साथ ही बर्फ हटाने और मनोरंजन क्षेत्र में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेरिका में रहने वाले लोग इसे खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 9420 डॉलर यानी करीब 7 लाख 84 हजार रुपए है।