अमेरिका चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध हो। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा- भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर शांति से बात करना चाहिए। ये बातचीत कैसे करनी है दोनों देश तय करें। हमारें रिश्ते दोनों देशों के साथ हैं इसलिए हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भी सुधर जाएं।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया PM बनने पर बधाई दी थी। इससे जुड़ा एक सवाल मैथ्यू मिलर से किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का स्वागत करेगा।
4 मार्च को शाहबाज ने शपथ ली थी
शाहबाज शरीफ 3 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री चुने गए थे। 4 मार्च को राष्ट्रपति भवन में उन्होंने शपथ ली थी। इसके बाद PM मोदी ने उन्हें बधाई दी थी। हालांकि प्रधानमंत्री चुने जाने के फौरन बाद शाहबाज ने कहा था- कश्मीर में लोग मारे जा रहे हैं। इसके अलावा इजराइल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है। हमें कश्मीर और फिलिस्तीन की आजादी के लिए संसद में प्रस्ताव पास करना चाहिए।
3 साल पहले भी अमेरिका ने कहा था- भारत-पाक सीधे बात करें
मार्च 2021 में तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कश्मीर के मुद्दे पर भारत-पाक को आपस में बातचीत करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था- जब भारत की बात आती है तो हमारे बीच वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी है। जब पाकिस्तान की बात आती है तो इस बारे में मैंने पहले कहा था कि क्षेत्र में हमारे महत्वपूर्ण साझा हित हैं। इन साझा हितों पर हम पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। अमेरिका, कश्मीर और अन्य मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करता है।
कश्मीर के विकास के लिए उठाए गए फैसलों की तारीफ कर चुका है अमेरिका
मार्च 2021 में अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए हो रहे फैसलों पर भारत सरकार की तारीफ की थी। नेड प्राइस ने कहा था- हम लगातार जम्मू-कश्मीर में हो रहे बदलाव पर नजर रखे हुए हैं। हमारी नीतियां नहीं बदली हैं। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आर्थिक और सियासी हालात को पूरी तरह से सामान्य करने के लिए उठाए गए कदमों का हम स्वागत करते हैं।