अमेरिका ने चार इजराइली नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए हैं। BBC के मुताबिक इन लोगों पर वेस्ट बैंक में रह रहे फिलिस्तीनियों पर हमला करने के आरोप हैं। ये प्रतिबंध इन लोगों को अमेरिकी संपत्ति और अमेरिकी फाइनैंशियल सिस्टम तक पहुंचने से रोकते हैं। 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग के बीच अब तक वेस्ट बैंक में रह रहे 370 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
इस बीच अमेरिका ने सीरिया और ईराक में बने ईरानी ठिकानों पर हमले का प्लान अप्रूव कर दिया है। इसे इजराइल-हमास जंग के बीच जॉर्डन-सीरिया बॉर्डर पर हुई 3 अमेरिका सैनिकों की मौत के बदले के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिका ने ईरान के इन सैनिकों की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
इजराइल में वॉर कैबिनेट की मीटिंग आज, सीजफायर-होस्टेज डील पर फैसले की उम्मीद
गुरुवार रात पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया है कि इजराइल की वॉर और सिक्योरिटी कैबिनेट की मीटिंग जल्द ही होने वाली है। हालांकि, इसमें वक्त नहीं बताया गया। माना जा रहा है कि ये शुक्रवार सुबह हो सकती है। इसमें हमास के साथ सीजफायर और होस्टेज डील पर फैसला लिया जा सकता है।
दूसरी तरफ, होस्टेज डील को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उलझते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बंधकों के कुछ परिवार चाहते हैं कि किसी भी कीमत उनके परिजन घर लौटें। दूसरी तरफ, कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
वॉर कैबिनेट मीटिंग पर दुनिया की नजर
इजराइल में दो अहम मीटिंग होने जा रही हैं। पहली- वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट मीटिंग। दूसरी- नेशनल सिक्योरिटी और असेसमेंट कमेटी की मीटिंग। पहली मीटिंग में जो फैसले लिए जाएंगे। उन पर दूसरी मीटिंग में नए सिरे से चर्चा होगी।
7 अक्टूबर को हमास के साथ जंग शुरू होने के बाद इजराइल में सभी दलों को मिलाकर वॉर कैबिनेट और नेशनल सिक्योरिटी कैबिनेट बनाई गई थी। इसका मकसद यह है कि ज्यादातर मामलों में सरकार और विपक्ष मिलकर फैसले लें। इसके अलावा सेना और इंटेलिजेंस एजेंसीज के चीफ्स को भी इसका हिस्सा बनाया गया था।
मीटिंग में कतर, इजिप्ट और अमेरिका से पिछले दिनों पेरिस में हुई बातचीत और सीजफायर डील प्रपोजल पर विचार किया जाएगा। हालांकि, सरकार की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया।
इस बीच, अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वो इजराइल को हथियारों की सप्लाई में कोई कटौती नहीं करेगा। एक अधिकार ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूयॉर्क टाइम्स को यह जानकारी दी।