अरुणाचल पर फिर भारत के साथ आया अमेरिका, चीन के नाम बदलने का किया विरोध, जिनपिंग को झटका
Updated on
03-04-2024 01:45 PM
वॉशिंगटन: भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन लगातार विवाद करता रहता है। चीन ने हाल में अरुणाचल के 30 स्थानों के नामों को बदला है। चीन अपने दावों को मजबूत करने के लिए इस तरह की हरकतें करता रहा है। भारत कह चुका है कि इस तरह के कदम उठाने से सच्चाई नहीं बदल जाएगी। अब अमेरिका भी इस मुद्दे पर भारत के साथ आया है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पार सैन्य या नागरिक घुसपैठ या अतिक्रमण के जरिए क्षेत्रीय दावों को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का दृढ़ता से विरोध करता है।'
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन भारत के अरुणाचल प्रदेश को जंगनान कहता है और इसे तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र होने का दावा करता है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे बनावटी नाम करार देते हुए 'मूर्खतापूर्ण' प्रयास बताया और कहा कि इससे वास्तविकता नहीं बदल जाती। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मुद्दे पर कुछ ऐसा कहा जो पूरी दुनिया में वायरल हो गया। सोमवार को उन्होंने कहा, 'अगर में आज आपके घर का नाम बदल दूं तो क्या वह मेरा हो जाएगा? अरुणाचल भारत का राज्य था, है और रहेगा। नाम बदलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता।'
चीन के साथ सीमा का लंबा विवाद
डॉ. जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत की सेना LAC पर तैनात हैं। भारत और चीन के बीच 2020 में हिंसक झड़प देखने को मिली थी। तब से दोनों के बीच 21 दौर की सैन्य-स्तरीय वार्ता हो चुकी है। फरवरी में सबसे लेटेस्ट बैठक हुई थी, लेकिन इसमें कोई सफलता हासिल नहीं हुई। भारत और चीन के बीच सीमा का लंबे समय से विवाद है। इस कारण 1962 में दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ था। पिछले महीने पीएम मोदी ने अरुणाचल का दौरा किया था। उन्होंने यहां एक नई सुरंग का उद्घाटन किया था, जिससे चीन बौखला गया है।
पहले भी अमेरिका ने किया समर्थन
चीन ने तब अरुणाचल पर अपना दावा किया था। हालांकि उस दौरान भी अमेरिका भारत के साथ आया था। अमेरिका ने माना था कि अरुणाचल भारत का हिस्सा है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रतिनिधि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'संयुक्त राज्य अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है।' अमेरिका के समर्थन के कारण चीन बौखला गया था। चीन ने आरोप लगाया कि अमेरिका दोनों देशों के संघर्षों को भड़काने और फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।
वडलुरू (आंध्र प्रदेश)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इतिहास रचते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने धमाकेदार जीत दर्ज की और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए। ट्रंप ने बुधवार को समाप्त हुई मतगणना…
ओट्टावा: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को खुली छूट के बाद वहां मौजूद भारतीय राजनयिक मिशन की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। इसके चलते टोरंटो में मौजूद भारत के वाणिज्य…
वॉशिंगटन: अमेरिका के राजनीतिक इतिहासकार एलन लिक्टमैन को अमेरिकी चुनावों का नास्त्रेदमस कहा जाता है। उन्होंने अमेरिका के पिछले कई राजनीतिक चुनावों के बारे में एकदम सटीक भविष्यवाणी करके ये प्रसिद्धि…
पेरिस: फ्रांस में 16वीं सदी में एक प्रसिद्ध भविष्यवेत्ता पैदा हुए, जिनका नाम नास्त्रेदमस था। वह फ्रांस के प्रसिद्ध ज्योतिषी भी थे, जिन्हें भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास हो…
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाके का दौरा करने गए किंग फिलिप और उनकी पत्नी क्वीन लेटिजिया पर लोगों ने कीचड़ फेंका। BBC के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने ‘हत्यारे’…
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'पीनट' नाम की गिलहरी को…
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…