गजब! दुनिया का सबसे अनफिट क्रिकेटर, लोग उड़ाते थे मजाक, अब आधी टीम को यूं अकेले निपटा दिया
Updated on
18-09-2024 03:47 PM
बारबाडोस: विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी जहां फिटनेस के मामले में क्रिकेट को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हैं, जो फिटनेस को लेकर बुरा उदाहरण हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल हैं। लगभग 137 किलोग्राम के रहकीम कॉर्नवाल हालांकि बुरी फिटनेस के बावजूद कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए मशहूर हो रहे हैं। वह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ बारबाडोस रॉयल्स की जीत के हीरो (प्लेयर ऑफ द मैच) रहे।
रहकीम कॉर्नवाल ने कमाल की गेंदबाजी की और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी बलखाती गेंदों के आगे सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे। एक से बढ़कर एक विध्वंसक बल्लेबाजों से भरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 19.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। उसके लिए आंद्रे फ्लेचर ने सबसे अधिक 32 रनों की पारी खेली, जबकि जोशुआ डि सिल्वा और एनरिक नॉर्त्जे ने क्रमश: 25 और 22 रन की पारी खेली।
रहकीम कॉर्नवाल ने कप्तान आंद्रे फ्लेचर का शिकार किया, जबकि इसके बाद मिकाइल लुइस (0), श्रीलंका खतरनाक ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (10), बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर ओडियन स्मिथ (0), रियान जॉन (1) को पवेलियन की राह दिखाई। 6.5 फीट आदमकद के धाकड़ रहकीम की घातक गेंदबाजी का आलम यह रहा कि विपक्षी टीम चाहकर भी बड़े शॉट्स नहीं लगा पा रही थी। पूरी पारी में कुल 4 छक्के लगे, जबकि 6 बार मैदानी शॉट से गेंद बाउंड्री के बाहर गई।
111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स ने 11.2 ओवरों में ही 113 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। विध्वंसक फॉर्म में चल रहे क्विंटन डि कॉक ने 38 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के के दम पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जबकि एलिक अथांजे ने 15 गेंदों में 3 चौके के दम पर नाबाद 22 रन की पारी खेली। कदीम 15 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का लगाते हुए 25 रन बनाकर आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। यह मैच बारबाडोस के किंग्सटन ओवल ग्राउंड में खेला गया।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…