ड्रोन से डिलेवर होंगे दवाई समेत तमाम जरूरी सामान, 2 घंटे की जगह लगेंगे 20 मिनट, पीएम मोदी वर्चुअल करेंगे उद्घाटन
Updated on
28-10-2024 11:51 AM
भोपाल: मध्य प्रदेश के हिस्से में एक नवाचारी क्रांतिकारी स्वास्थ्य ड्रोन सेवा शामिल होने जा रही है। कल यानि 29 अक्टूबर को एम्स से ड्रोन उड़ना प्रारंभ हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एम्स के मेडिकल कॉलेज भवन के नए विस्तार 'कौटिल्य भवन' का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
एम्स के ईडी ने दी जानकारी
इस दौरान नई तकनीकी वाले ड्रोन सेवा सुविधा का भी शुभारंभ किया जाएगा। एम्स के ईडी प्रो. अजय सिंह ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि कौटिल्य भवन का निर्माण हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जिसका उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार करना है, बल्कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को भी बढ़ाना है।
क्या है कौटिल्य भवन
कौटिल्य भवन 6 मंजिलों (ग्राउंड + 5) का आधुनिक भवन है, जो 11900 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी परियोजना लागत 64.44 करोड़ रुपये है। इस नई सुविधा के माध्यम से एम्स चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और क्लिनिकल सेवाओं के क्षेत्र में और भी प्रगति करेगा।
ड्रोन से पहुंचेंगी दवाई समेत तमाम जरूरी वस्तुएं
खास बात यह है कि इस दौरान एम्स में एक अत्याधुनिक ड्रोन सेवा का भी शुभारंभ किया जाएगा जो आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं के सुरक्षित और कुशल परिवहन की सुविधा प्रदान करेगी। यह सेवा प्रारंभ में एम्स भोपाल को रायसेन जिले के सीएचसी गोहरगंज से जोड़ेगी, जिससे 30 किमी की हवाई दूरी को केवल 20 मिनट में कवर किया जा सकेगा, जबकि सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में 2 घंटे तक का समय लगता है।
केंद्र की मदद से विकसित हो रहा AIIMS
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से महत्वाकांक्षी परियोजना को सफल बनाया गया है। केंद्र की मदद से ही एम्स भोपाल में नई सुविधाओं को विकसित किया गया है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…