जबलपुर । शहर में लॉक डाउन के दौरान पूरा दिन दी जा रही रियायत के बाद नियमों को तोडऩे वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही जुमार्ना अभियान में पुलिस द्वारा मास्क लगाकर नहीं निकलने वालों और पास के बिना मौजमस्ती करने घरों से यातायात नियम की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई का शिकंजा कसा जा रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे से शहर के बाजार खोल दिये गये थे पर जैसे ही बाजार खोले जाने का समय समाप्त हुआ पुलिस सख्ती से पेश आने लगी।
गली मोहल्लों में गश्त
उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन में कलेक्टर द्वारा शाम सात बजे तक ही आवश्यक कार्यों के लिए रियायत दी गई है। लेकिन देखने में आ रहा है कि लोग शाम से देर रात तक सड़कों पर घूम रहे हैं, लिहाजा शुक्रवार को पुलिस ने शाम ढलते ही चौराहों पर मुस्तैदी दिखा दी, इसके साथ ही सड़कों और गली-मोहल्लों में पुलिस की गश्त तेज रही, जो देर रात तक देखने को मिली।
जुर्माना अभियान भी सख्त
वहीं पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन व मुंह पर मास्क नहीं लगाने तथा मोटर सायकिल में अकेले न चल कर साथ मे बैठाकर चलने वालों के विरुद्ध 5 मई से जारी अभियान में अब तक 22458 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 22 लाख 83 हजार 250 रुपए का समन शुल्क वसूला गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त राशि मौके पर ही प्रथम बार उल्लंघन करने पर 100 रुपए का समन शुल्क एवं द्वितीय बार उल्लंघन करने पर 250 रुपए के समन शुल्क की रसीद देकर मौके पर ही वसूल की गयी है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…