भारत-नेपाल में बिजली खरीदने का हुआ समझौता तो जल उठा चीन, काठमांडू में चीनी राजदूत ने जमकर उगला जहर
Updated on
06-09-2023 02:35 PM
काठमांडू: नेपाल में चीन के राजदूत चेन सोंग सभी राजनयिक परंपराओं का उल्लंघन करते हुए दिखे। वुल्फ वॉरियर डिप्लोमेसी के जरिए उन्होंने सीधे तौर पर भारत और नेपाल के रिश्तों में खटास पैदा करने की कोशिश की। वह यहां एक देश के राजनयिक की तरह नहीं बल्कि नेता की तरह बात कर रहे थे। उन्होंने नेपाल के लिए चीन को एक बेहतर भागीदार के रूप में पेश किया। अपने देश की तारीफ वह करें, उससे कोई दिक्कत नहीं। लेकिन वह इस दौरान भारत की एक नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश में लगे रहे। चेन काठमांडू के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह बातें उन्होंने तब कही, जब भारत ने नेपाल से 10 वर्षों में 10 हजार मेगावाट बिजली खरीदने का फैसला किया है।
इस दौरान नेपाल के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवराज घिमिरे भी शामिल थे। अपने भाषण के दौरान चेन ने नेपाल में भारत के प्रभाव के बारे में बात की। चेन ने भारत को एक बड़ा बाजार बताया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने नेपाल को सावधानी से चलने की सलाह दी। चेन ने कहा, 'दुर्भाग्य से आपके पास भारत जैसा एक पड़ोसी है, क्योंकि भारत एक बड़ा बाजार है, बड़ी संभावनाएं है, जिनका आप दोहन कर सकते हैं। लेकिन साथ ही नेपाल और अन्य पड़ोसियों के प्रति भारत की नीति अनुकूल नही है और नेपाल के लिए इतनी फायदेमंद नहीं है।'
हमेशा भारत के करीब रहा नेपाल
नेपाल हमेशा से चीन की तुलना में भारत के करीब रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण भारत और नेपाल की राजनीति, सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक संबंध रहे हैं। चीन के राजदूत यह दिखाते हुए नजर आए कि भारत के साथ व्यापार करना उसके लिए फायदेमंद नहीं है। उन्होंने कहा, 'पिछले वित्तीय वर्ष में आपने भारत को 10 अरब रुपए की बिजली निर्यात की थी। आपने भारत से कितना आयात किया? मेरे नेपाली दोस्तों आपने भारत से 19 अरब नेपाली रुपए की बिजली का आयात किया। आपके बिजली व्यापार में घाटा हुआ और आपको लगता है कि इससे आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी?'
नेपाल में दखल बढ़ा रहा चीन
राजदूत चेन ने अपने भाषण में सलाह दी कि नेपाल को अपने कृषि क्षेत्र पर ध्यान देना चाहिए। पिछले कुछ दशकों से नेपाल में अपना वर्चस्व जमाने को लेकर चीन और भारत में होड़ मची है। नेपाल भारत के करीब है, जिसे देखते हुए चीन अपना दखल बढ़ाने लगा है। अपने भाषण में चेन ने चीन और नेपाल के बीच प्रतिस्पर्धा का जिक्र किया और कहा कि वह खुद नेपाल और चीन के बीच संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। हालांकि चेन यह सब बातें तब बोल रहे हैं, जब लगातार नेपाल में बड़े-बड़े अपराध में चीनी नागरिक पकड़े जा रहे हैं। उससे जुड़ी रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…