ब्रुक का भी मिला साथबेट्स और केर ने 36 गेंद पर 37 रन जोड़ लिए थे और यह जोड़ी खतरनाक होती जा रही थी। ऐसे में पावरप्ले के बाद कप्तान ने अपनी सबसे सफल बोलर स्पिनर नोनकुलुलेको मलाबा अटैक पर लगाया और उन्होंने सूजी बेट्स को टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर अपना शिकार बनाते हुए टीम को बड़ी राहत पहुंचाई। नई बैटर सोफी डिवाइन रनों की रफ्तार को ज्यादा तेज नहीं कर सकीं और 10 ओवर्स तक बोर्ड पर दो विकेट पर 70 रन ही आए थे। बढ़ते दबाव के बीच अगले ही ओवर में डिवाइन ने अपना विकेट भी गंवा दिया। अगली 48 गेंद तक बाउंड्री का सूखा रहा जिसे जिसे ब्रुक ने 14वें ओवर में लगातार दो चौके के साथ खत्म किया। इस ओवर में 12 रन आए और अगले ओवर में 13 रन बने। यहां से कीवी टीम ने आसानी से रन बटोरना शुरू कर दिया।