40.5 फीसदी टिकट IRCTC मोबाइल ऐप से बुक होती है।
16.2 फीसदी टिकट IRCTC की वेबसाइट से बुक होते हैं।
अब ट्रेनमैन की स्थिति देखते हैं
ट्रेन टिकट बुकिंग में ट्रेनमैन का कारोबार काफी कम है। ट्रेनमैन का आईआरसीटीसी के साथ एग्रीमेंट 16 अगस्त 2024 तक है। मौजूदा वक्त में ट्रेनमैन प्लेटफार्म से हर रोज करीब 2000 टिकट ही बुक होते हैं, जो रेलवे के कुल टिकटों के मुकाबले महज 0.137 फीसदी ही है। हलांकि अडानी का नाम जुड़ने क बाद ट्रेनमैन को पॉपुलैरिटी जरूर मिलेगी, जिसका फायदा उसे मिलेगा।