अडानी को साल के पहले दिन झटका, हाथ से निकला अहम प्रोजेक्ट, इस राज्य ने कैंसिल किया टेंडर
Updated on
01-01-2025 05:10 PM
नई दिल्ली: तमिलनाडु पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को जारी स्मार्ट मीटर खरीदने का ग्लोबल टेंडर कैंसिल कर दिया है। कॉरपोरेशन ने कहा कि कंपनी ने इसके लिए ज्यादा पैसे मांगे थे। केंद्र सरकार की नई डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत स्मार्ट मीटर उपलब्ध कराने के लिए अगस्त 2023 में चार पैकेज के रूप में निविदाएं जारी की गई थीं। एक सूत्र ने बताया कि अडानी की कंपनी ने चेन्नई सहित आठ जिलों को ‘कवर’ करने वाली निविदा के पैकेज-1 के लिए सबसे कम बोली लगाई थी।
इसमें 82 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का काम शामिल था। हालांकि 27 दिसंबर 2024 को यह टेंडर कैंसिल कर दिया गया क्योंकि कंपनी ने ज्यादा लागत कोट की थी। सूत्रों के मुताबिक दोबारा टेंडर जारी किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि तीन अन्य पैकेज के लिए भी टेंडर को रद्द कर दिया गया है।
अडानी पर आरोप
तमिलनाडु सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब गौतम अडानी विवादों में घिरे हैं। उन पर सोलर पावर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर यानी करीब 2100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के आरोप लगे हैं। अमेरिकी अभियोजकों ने इस मामले में अडानी और ग्रुप के कुछ दूसरे अधिकारियों पर यह आरोप लगाया है। हालांकि कंपनी ने इन आरोपों का खंडन किया है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…