आमिर खान की Ex बीवियों ने मनाई ईद, किरण राव और रीना दत्ता की सेल्फी वायरल, दामाद नुपूर और आइरा की सास भी दिखीं
Updated on
01-04-2025 01:56 PM
फिल्ममेकर किरण राव ने एक्स हसबैंड आमिर खान की फैमिली संग ईद सेलिब्रेशन की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने अपनी सौतन और आमिर की पहली बीवी रीना दत्ता के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है। बेटा आजाद, बेटी आइरा और दामाद नुपूर शिखरे भी नजर आए। हालांकि, आमिर इन तस्वीरों में कहीं नहीं दिखें।
Kiran Rao ने ईद के जश्न की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अम्मी के यहां ईद - जो सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत होस्ट हैं - परिवार, दोस्तों के साथ एक सेलिब्रेशन है और हमेशा सबसे अच्छी दावत होती है! हम आशा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ये साल हम सभी के लिए शांति और खुशी लेकर आए…।'
किरण राव ने इंस्टाग्राम पर शेयर की कई सारी फोटोज
किरण ने आमिर खान की मां जीनत हुसैन की पहली फोटो शेयर की है, जिनके घर पर ईद मनाई गई। आमिर की दोनों बहनें आईं। आमिर की बेटी आइरा, उनके पति नुपूर और सासू मां भी दिखीं।
आमिर की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट
आमिर ने अपने जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलासा किया था। वो शादी करेंगे या नहीं, इस बारे में साफ नहीं है, लेकिन दोनों कई दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। गौरी एक बच्चे की मां भी हैं।
आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर को Sitaare Zameen Par में देखा जाएगा। वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। वो तमिल फिल्म 'कूली' में कैमियो कर सकते हैं। वो Lahore 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
अर्चना पूरन सिहं इन दिनो अपने यूट्यूब व्लॉग्स के कारण सुर्खियो में हैं। वह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ मजेदार चीजें करती रहती हैं। कभी वह…
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। करीब 10 साल उनके साथ काम भी किया। लेकिन ओटीटी पर जैसे…
विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' कमाई के युद्ध में अब आखिरी पड़ाव पर है। 47वें दिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ क्लब में शामिल होने से रत्तीभर के लिए चूक…
'बैटमैन' फेम हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, अभिनेता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी…
मोहनलाल और पृथ्वरीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2: एम्पुरान' पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दिखाए गए गोधरा दंगों के सीन्स को लेकर बीजेपी और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन लगातार…