Select Date:

विदिशा में तीन मंजिला भवन में लगी भीषण आग, स्टेशनरी की दुकान में रखे थे पटाखे, धमाकों से गूंजा इलाका

Updated on 24-10-2024 11:47 AM

 विदिशा । शहर के पीतल मिल क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक तीन मंजिला भवन में आग लग गई। भवन में निचली दो मंजिलों पर स्टेशनरी और गिफ्ट की दुकान है, जहां पटाखे भी रखे थे। जल्द ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में पटाखों में धमाके होने लगे।

इससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। भवन की ऊपरी मंजिल में दुकान मालिक और उसके स्वजन ने किसी तरह पड़ोसी की छत से होकर नीचे उतरते हुए अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग में लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान में आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

देर रात भड़की आग


विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि सागर रोड स्थित पीतल मिल क्षेत्र में किंग स्टोर के नाम से संकेत जैन की तीन मंजिला स्टेशनरी और गिफ्ट सामान की दुकान है। रात करीब डेढ़ बजे इस दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद शहर सहित आसपास के शहरों से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया।

लोगों को सुरक्षित निकाला


उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। दुकान के बगल में एक आवास था, जिसे समय रहते खाली करा लिया गया। कुछ ही दूर पर एक शराब दुकान भी है, लेकिन वहां तक आग नहीं पहुंच पाई। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। अभी शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।

इलाके में फैली दहशत


इधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग का स्वरूप भयावह था। आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में जोरदार आवाजें आ रही थी। भीषण आग को देख डर के कारण घर से बाहर निकल कर आ गए थे। यदि आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी रोहित काशवानी ने भी मौके पर पहुंचे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर  कहा कि  महाराष्ट्र की…
 23 November 2024
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
 23 November 2024
मध्यप्रदेश की पहली हाईटेक गोशाला का भूमि पूजन शनिवार को CM डॉ. मोहन यादव ने किया। दोपहर 12.30 बजे सीएम डॉ. यादव ने गोशाला का भूमि पूजन किया। भोपाल के…
 23 November 2024
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
 23 November 2024
भोपाल। राजधानी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) इलाके में सुबह की सैर पर निकली महिला की ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो गई। घटना के समय महिला के कान में…
 23 November 2024
 भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
 23 November 2024
 भोपाल। मध्यप्रदेश में नवंबर माह में ही ठंड तीखे तेवर दिखाने लगी है। उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओं के असर से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।…
 23 November 2024
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
 23 November 2024
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…
Advertisement