इंदौर। अनलॉक-1.0 में इंदौर जिले को चार जोन में बांटकर ज्यादातर हिस्सों को राहत दी गई है। उन क्षेत्रों के लोग ज्यादा फायदे में रहे जहां लॉकडाउन का पालन हुआ और संक्रमण कम या बिल्कुल नहीं रहा। इधर, अनलॉक-1.0 के साथ ही लॉकडाउन-5 भी शुरू हो गया है। इस दौरान जिले में रात 9 से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। अगर जोन-1 यानी मध्य क्षेत्र में बगैर अनुमति दुकान खोली तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इस अनलॉक से इंदौर नगर निगम सीमा में करीब 80 फीसदी इलाके को बड़ी राहत दी गई है। इसमें शहर के अति संक्रमित मध्य क्षेत्र जोन-1 को छोड़कर बाकी शहर (जोन-2) और निगम में शामिल 29 गांव (जोन-3) आ रहे हैं, जबकि जोन-4 में शामिल जिले के ग्रामीण क्षेत्र को लगभग पूरी तरह खोल दिया गया है।
घर-घर बिक सकेगी सब्जी
इनमें किराना दुकान, दूध डेयरी, गैरेज, लॉण्ड्री, मोबाइल फोन, पंखे, कूलर, एसी, आटा चक्की, इलेक्ट्रिक, मोबाइल, कंप्यूटर आदि की रिपेयरिंग शॉप खुली रहेंगी। सब्जी विक्रेता ठेले या गाड़ी से घर-घर सब्जी बेच सकेंगे। नमकीन, मिठाई, अंडा व पोल्ट्री की दुकानें नहीं खोली जा सकेंगी। यहां से केवल घर पहुंच सेवा हो सकेगी। इसी तरह स्टेशनरी दुकान से भी घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी। शहर के जोन-1 में भी किराना दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन दुकानदार फोन या व्हॉट्सएप पर ऑर्डर लेकर केवल होम डिलिवरी कर सकेंगे।
इन सेवाओं पर रहेगी रोक
शहर सहित पूरे जिले में स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक परिवहन, धर्मस्थल, होटल, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, क्लब, जिम आदि नहीं खुल पाएंगे। धार्मिक, सामाजिक और सार्वजनिक सभाओं व कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा। अनलॉक-1.0 में आम जनता को राहत तो दी गई है, लेकिन उतना ही जागरूक और सावधान रहने की जरूरत होगी। प्रशासन अगले एक सप्ताह अनलॉक 1.0 पर लगातार निगरानी रखेगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण की दर और मरीज बढ़ते हैं तो लॉकडाउन खोलने की रफ्तार न केवल रोक दी जाएगी, बल्कि स्थिति गंभीर होने पर दी गई छूट वापस भी ली जा सकती है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…