सिंगापुर में 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन का आयोजन
Updated on
20-10-2024 12:04 PM
एक जुट होकर समाज को एक आदर्श स्थिति में लाने का प्रयास करें : डा आर एच लता
योग एवं इंडस्ट्रीज में बेहतर योगदान के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यों के लिए डा लता विशेष रूप से सम्मानित
भोपाल। 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन सिंगापुर व्यासा सिंगापुर और हाई कमीशन आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सिंगापुर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ एच आर नागेन्द्र कुलाधिपति एस व्यासा रहे। जबकि
कार्यक्रम के आयोजक डा मनोज ठाकुर रहे। इस कार्यक्रम में डॉ आर एच लता को योग कर्मसु कौशलम के कारण विशेष रुप से सम्मानित किया गया है। डा लता को यह सम्मान एक योगिनी के तौर पर योग के साथ - साथ इंडस्ट्रीज में भी बेहतर कार्य प्रदर्शन और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करने के कारण दिया है।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डा आर एच लता ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से आज आपसे अपनी एक बात कहना चाहती हूं । मुझे हमेशा यह महसूस हुआ की मातृ शक्ति योग के क्षेत्र में अपनी विशेष सेवाएं दे रही है और वह अपनी स्वभाव के अनुसार सबको जोड़ के रखने का कार्य करती है । उसका समाज में एक बहुत बड़ा योगदान है । आज समय ऐसा आ गया है कि इस जोड़ने की प्रवृत्ति की बहुत जरूरत है। मैं सभी मातृशक्ति से कहना चाहती हूं कि वह अपने कार्यों को और गति दें तथा एक जुट होकर समाज को एक आदर्श स्थिति में लाने का प्रयास करें। डा लता ने बताया कि इसके लिए मैंने भी प्रयास किया है । मैं योगिनी बहनों के उत्साह और संवर्धन के लिए हर साल एक अतंराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड आयोजित करती हूं। यह अवॉर्ड उन सभी योगिनी के लिए होता है जो अपना अच्छा योगदान समाज में दे रही हैं ।उनको ढूंढना, उनको चिन्हित करना और उनका सम्मान करना, पिछले 4 साल से यह कार्यक्रम चल रहा है।
प्रयागराज कुंभ में होगा 2025 का योगिनी अवॉर्ड:
इस अवसर पर डा लता ने बताया कि इस साल हमारा अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड फिर से परमार्थ निकेतन के साथ 2025 को आयोजित होगा । उन्होंने कहा कि यह विशेष खुशी की है कि इस बार यह कार्यक्रम प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित होगा। मैं सभी मातृशक्ति से अनुरोध करती हूं कि सभी इस कार्यक्रम में जरूर आए और उस अवार्ड के लिए हमें अपनी जानकारी उपलब्ध कराएं।
भारत में योगिनी स्टे होम्स की व्यवस्था :
डा लता ने कहा कि हर साल बहुत सारी योगिनी बहनें अध्यात्म, शांति की खोज, कुछ नया सीखने, अपनी उर्जा उत्पन्न करने के लिए भारत आती हैं। उनको एक अच्छा वातावरण, अच्छा सहयोग, पारिवारिक वातावरण देने के लिए मैंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में योगिनी स्टे होम्स की व्यवस्था की है। आप कभी भी भारत आए और भारत के किसी भी कोने में जाना चाहे तो आप हमारे भारतीय योगिनी महासंघ को याद करिए। हम आपकी व्यवस्था करने के लिए तत्पर है। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी है कि मुझे इस योग्य मेरे गुरु डॉ एच आर नागेंद्र ने इस लायक बनाया है कि मैं अपनी ऐसी सेवाएं आप सबके लिए, अपने देश के लिए और विश्व के लिए देने का प्रयास कर पा रही हूं। इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए डॉक्टर मनोज ठाकुर का आभार जताया।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…