लंदन। दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 13 लाख के करीब है और 69 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के चलते दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच लॉकडाउन का पालन सही से हो सके इसके लिए सुरक्षा बल का इंतजाम किया गया है।ट्यूनीशिया में लॉकडाउन का पालन करने के लिए सड़कों पर पुलिस नहीं बल्कि रोबोट तैनात किए गए हैं। रोबोट सड़क पर निकलने वालों से पूछताछ कर राहगीर की आईडी के साथ रिपोर्ट को पुलिस कंट्रोल रूम भेजते हैं। इसतरह के रोबोट पर जो सड़कों पर पुलिस की जगह पेट्रोलिंग करता है। अगर उन्हें कोई व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता नजर आए,तब वह उससे कड़ाई से निपटते भी है।इससे लोगों में पुलिस की तुलना में रोबोट से डर भी ज्यादा नजर आ रहा है। लॉकडाउन सफलता की ओर बढ़ रहा है। इसका फायदा भी ट्यूनीशिया को खूब मिल रहा है। वहां अभी तक केवल 553 संक्रमण के मामले ही सामने आए हैं। इससे अलावा इस कदम से वहां की सेना और पुलिस में कोरोना वायरस के फैलने वाले संक्रमण की भी संभावना नहीं है। क्योंकि वहां सड़कों पर लोग पर है।