टोरंटो। कनाडा में कोरोना वायरस के मद्देनजर खाद्य और स्वस्छता उत्पादों की भारी मांग की आपूर्ति के लिए एक गैर सरकारी सिख संगठन ने आपात 'फूड बैंक' खोला है। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध गैर लाभकारी एवं गैर सरकारी संगठन 'यूनाइटेड सिख्स' ने कहा है कि फूड बैंक का उद्देश्य वंचित और कमजोर समूहों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों की मदद करना है। खबर में कहा गया है कि यूनाइडेट सिख्स की ओर से सभी सामान की आपूर्ति मुफ्त की जा रही है। इनमें डिब्बाबंद सामान, गर्मागर्म भोजन, सूखा सामान और दवाएं शामिल हैं। संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीप सिंह ने कहा कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें फिलहाल संगठन को दान देने पर विचार करना चाहिए ताकि इस नि:शुल्क आपात फूड बैंक का फायदा हर उस व्यक्ति को मिल सके, जिसे इसकी जरूरत है।