रोम । इटली में कोरोना वायरस ने यहां तबाही मचा दी है और शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 4,032 दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे के भीतर 627 लोगों की मौत हो गई है और 5,986 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना का केंद्र रहे चीन में सिर्फ 32 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालात हाथ से फिसलता देख सरकार ने लॉकडाउन के लिए सेना बुला ली है। यहां एक पीढ़ी तबाह हो गई और मृतकों के संस्कार के लिए ताबूत कम पड़ रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना से कुल 11,220 लोगों की मौत हो चुकी है और इनमें से करीब 6,000 मौतें यूरोप में हुई हैं। यूरोप में इटली के बाद स्पेन सबसे अधिक प्रभावित है यहां संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। मृतकों की संख्या देखें तो टॉप फाइव देशों में चीन के बाद इटली, ईरान (1433), स्पेन (1,041), फ्रांस (372) हैं, जबकि दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका छठे स्थान पर है। यहां 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 15, 777 लोग संक्रमित हैं।
पूरी दुनिया में 2,62,000 लोग संक्रमित है और करीब डेढ़ लाख से अधिक मामले सिर्फ एक सप्ताह के अंदर दर्ज किए गए हैं। यूरोप और पूरी दुनिया में सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं और वह भी सिर्फ एक सप्ताह के भीतर। इटली में 60 फीसदी से अधिक आबादी 40 साल से ऊपर की है यानी युवा आबादी इटली में कम है। लंबी आयु का श्रेय यहां कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा को दिया जाता था, लेकिन अब हालत ये हैं कि यही स्वास्थ्य सेवा बेदम हो गई है। डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ की हालत खराब हो गई है। अस्पतालों में बेड भरते जा रहे हैं और उनका ख्याल रखना मेडिकल स्टाफ के लिए कड़ी चुनौती बनता जा रहा है। इटली में 47 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे हैं। देश का बर्गामो शहर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। वहां के हालात डरा देने वाले हैं। हालात ये हैं कि वेटिंग रूम तक को वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। अस्पताल का कहना है कि वे इसका हर एक कोना इस्तेमाल कर लेना चाहते हैं।