पेइचिंग । कोरोना के कहर से जूझ रहे चीन में एक बड़ा हादसा हो गया। चीन के क्वांझू शहर में एक होटल की इमारत ढह गई जिसमें करीब 70 लोग दब गए हैं। दुखद बात यह है कि इस होटल का प्रयोग कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अस्थायी अस्पताल के रूप में हो रहा था। सरकारी मीडिया के मुताबिक इस होटल में 80 कमरे थे। शुरुआती राहत बचाव में होटल के मलबे से 23 लोगों को निकाला गया है। यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे हुआ और बचाव एवं राहत कार्य जारी है। होटल में उन लोगों को पृथक कर रखा गया था जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। बचाव एवं राहत कार्य के लिए 147 सदस्यीय दल को भेजा गया है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से इंसानों में संक्रमण की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में चीन के ही वुहान शहर में हुई थी और अबतक इससे दुनिया में करीब 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है।
न्यूयॉर्क में इमरजेंसी घोषित
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शनिवार को इमरजेंसी की स्थिति घोषित कर दी। न्यू रोशेल में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए जिसके बाद वेस्टचेस्टर काउंटी में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 57 तक पहुंच गई जो सबसे ज्यादा न्यूयॉर्क में हैं। गवर्नर कुओमो ने जानदारी दी कि कोरोना से संक्रमित मामले पूरे प्रांत में अब 76 हो गए हैं और यह संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि रॉकवे और सारटोगा काउंटी में भी नए मामले थे। उन्होंने कहा कि ये लोग न्यू रोशेल के उसी वकील के संपर्क में थे जो इस वायरस के पहले दो रिपोर्ट किए गए मामलों में से एक था।