वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे के समापन के बाद स्वदेश पहुंच चुके हैं। उन्होंने भारत को महान देश बताते हुए दौरे को बेहद सफल करार दिया। ट्रंप ने 24-25 फरवरी को भारत दौरा किया था। इस यात्रा पर उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप भी मौजूद थीं। परिवार के अलावा ट्रंप के साथ उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद था, जिसमें अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन भी मौजूद थे। ट्रंप ने ट्वीट किया, अभी अभी उतरा हूं। भारत का दौरा शानदार और बेहद सफल रहा। ट्रंप ने 36 घंटे के दौरे में अहमदाबाद के खचाखच भरे मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप इवेंट को संबोधित किया। इसके अलावा आगरा पहुंचकर ताज का दीदार किया ।