रियाद । अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालीना जॉर्जिवा ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की गति जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने त्र-20 देशों के वित्तमंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक के दूसरे दिन कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में पिछले साल 2.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई। इस साल इस दर के सुधरकर 3.3 प्रतिशत हो जाने का अनुमान था। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में अनुमानित सुधार अब और नाजुक है। जॉर्जिवा ने कहा, कोविड-19 (कोरोना वायरस), जो कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के लिए एक वैश्विक आपातकाल है, के कारण चीन में आर्थिक गतिविधियां बाधित हुई हैं और इसके कारण वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में सुधार की राह कोरोनामें जोखिम उत्पन्न हो सकता है।