सऊदी अरब में पहली बार ताश के टूर्नामेंट में पुरुषों के मुकाबले में महिला टीमें भी
दुबई (ईएमएस)।रुढीवादी देशके तौर पर पहचाने जाने वाले सऊदी अरब में अब महिलाएं ताश के टूर्नामेंट में पुरुषों की टीमों से भिड़ती नजर आ रही हैं। जी, हां हम बात कर रहे हैं, सऊदी अरब में फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाले ताश टूर्नामेंट की। इस बार महिलाओं को भी इसमें शामिल होने की अनुमति दी गई है। महिलाओं ने पुरुषों के साथ ताश के मुकाबले में शामिल होकर न सिर्फ इतिहास रच दिया, बल्कि मंझे हुए खिलाड़ियों को शिकस्त भी दी। यह पहला मौका है कि ताश के टूर्नामेंट में महिलाओं को भी शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके पहले टूर्नामेंट में सिर्फ पुरुष ही भाग लिया करते थे। ताश का खेल सऊदी अरब सहित कई देशों में मशहूर है। यहां पर महिलाएं घरों में भी ताश खेलती दिखाई देती हैं। ज्यादातर युवतियां अपने माता-पिता और भाइयों के साथ भी घरों में ताश खेलती हैं।इसकारण वहां पुरुषों की तरह महिलाएं भी इस खेल में महारत रखती हैं। पिछले महीने सऊदी अरब की इंटरटेनमेंट अथॉरिटी ने कहा कि इस बार ताश टूर्नामेंट में पहली बार महिलाओं की टीमें पुरुषों की टीमों से भी मुकाबला कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं की कई टीमों ने शुरुआत में पुरुषों की टीमों को हरा कर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई भी कर लिया। हालांकि कई टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह न बना सकीं। ताश टूर्नामेंट की शुरुआत फरवरी के पहले सप्ताह में हो गई थी। यह टूर्नामेंट 22 फरवरी तक जारी रहेगा।