सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने दावा किया है, कि मलेशिया के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि एमएच 370 फ्लाइट को उसके कप्तान ने जानबूझ कर गायब कर दिया। दावा है कि कप्तान आत्मघाती था, फ्लाइट में सवार सभी लोगों की जान ले ली। हालांकि, उन्होंने अपने बयान को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया है।
बता दें कि मलेशिया की ये एयरलाइन एमएच 370 8 मार्च 2014 को गायब हो गई थी, जिसमें घटना के वक्त 239 लोग मौजूद थे। इनमें अधिकतर लोग चीन से थे, जो कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे थे। हिंद महासागर के करीब 1.20 लाख वर्ग किलोमीटर की खोजबीन के बाद भी जहाज का पता नहीं चला। ये सर्च जनवरी 2017 तक चली थी, जो अब तक की एविएशन एंडस्ट्री की सबसे बड़ी खोजबीन थी,बावजूद इसके जहाज का कोई सुराग लगा। इसके बाद अमेरिका की एक एक्सप्लोरेशन फर्म ने 2018 में प्राइवेट तरीके से इसकी खोज करनी चाही, लेकिन उस भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जब से एमएच 370 विमान गायब हुआ है, तब से लेकर अब तक तमाम थ्यौरी सामने आईं। लेकिन अब विमान के पायलट जहारी अहमद शाह को लेकर जो थ्योरी टोनी एबॉट ने बताई हैं उसने सभी को हैरान कर दिया है।