पेइचिंग। चीन में कोरोना वायरस हावी होता जा रहा है। अब कोरोना ने वहां एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर की जान ले ली है। चीन में एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर की मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई। वुहान के वुचांग हॉस्पिटल के डायरेक्टर लिउ झिमिंग की जान बचाने की सारी कोशिशें विफल हो गईं और आखिर में उनकी मौत हो गई। डायरेक्टर वहां के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट थे। कोरोना से अब तक चीन में 2 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। लिउ से पहले कोरोना वायरस के कारण हॉस्पिटल के डायरेक्टर स्तर के व्यक्ति के मरने की खबर नहीं आई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक छह चिकित्सा कर्मियों की मौत हो चुकी है और 1,716 कर्मी इससे संक्रमित हैं। इस खबर को चीन में दबाने की भी कोशिश हुई थी। कहा गया था कि डायरेक्टर को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। लिउ की मौत को वुहान के आंखों के डॉक्टर ली वेन लियांग की मौत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ली वेन लियांग को दिसंबर के आखिर में कोरोना वायरस के खतरे के प्रति आगाह करने के लिए चीनी पुलिस ने सजा दी थी। ली की मौत पर देश में गुस्सा था और लोगों ने सरकारी व्यवस्था पर वायरस के खतरे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था। लोगों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिउ के साथ ली को भी याद किया।