लॉस एंजिलिस । अमेरिका के लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 92वें अकादमी अवॉर्ड्स समारोह में फिल्म 'जोकर' में बेहतरीन अभिनय के लिए वाकीन फीनिक्स को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। बॉन्ग जून के निर्देशन में बनी दक्षिण कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला है। इस फिल्म के निर्देशक बॉन्ग जून को सर्वश्रेष्ठ निर्दे्शक का पुरस्कार दिया गया है। भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस बार आस्कर समारोह का हिस्सा नहीं रहीं। क्विंटीन टैरेंटीनो की फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलिवुड' में बेहतरीन अभिनय के लिए प्रख्यात हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट को बेहतरीन सह अभिनेता का ऑस्कर दिया गया है, जबकि लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुनी गईं हैं। फिल्म 1917 को बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में ऑस्कर से नवाजा गया है। इसके अलावा फिल्म 'टॉय स्टोरी 4' को 'एमिनेटिड फीचर फिल्म' की श्रेणी में ऑस्कर मिला। एनिमेशन स्टूडियो 'पिक्सर' का इस श्रेणी में यह 10वां ऑस्कर है।
प्रख्यात अभिनेता ब्रैड पिट को पहली बार ऑस्कर सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस वर्ग में बैड पिट के अलावा, टॉम हैंक्स, एंथनी हॉपकिन्स, जोए पेस्की और अल पचीनो को भी नामांकित किया गया था, लेकिन अवॉर्ड ब्रैड पिट के हिस्से में आया। ऑस्कर के नाम का ऐलान होते ही ब्रैड ने सबसे पहले लियोनार्डो डि कैप्रियो को गले लगाया। ऑस्कर जीतने के बाद ब्रैड ने सभी को धन्यवाद दिया।
अवॉर्ड के लिए ब्रैड पिट ने सबसे पहले फिल्म के डायरेक्टर क्विंटीन टैरेंटिनो को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपना अवॉर्ड अपने बेटे को डेडिकेट किया। इस बार के ऑस्कर ने कई नए इतिहास रचे हैं। साउथ कोरियन स्क्रिप्टराइटर बोंग जून हो और हान जिन हो की फिल्म पैरासाइट को बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड दिया गया है। ऐसा पहली बार है, जब किसी साउथ कोरियन फिल्म ने ऑस्कर पुरस्कार पर कब्जा किया है।
बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए पैरासाइट के साथ ही मैरिज स्टोरी, वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड जैसी फिल्मों के नॉमिनेट किया गया था। अभिनेत्री लॉरा डर्न ने फिल्म मैरिज स्टोरी के लिए बेहतरीन सह अभिनेत्री का ऑस्कर जीता है। इस श्रेणी में मार्गेट रॉबी, फ्लोरेंस पग, स्कारलेट जोहानसन और कैथी बेट्स जैसी अभिनेत्रियां शामिल थीं। डर्न आज अपना बर्थडे मना रही हैं।
उन्होंने ऑस्कर स्पीच में कहा कि वे इससे बेहतर बर्थ डे गिफ्ट की उम्मीद नहीं कर सकती थीं। नाजी जर्मनी पर आधारित सैटायर फिल्म जोजो रैबिट को बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर दिया गया है। ताईका वेटटी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए जोजो रैबिट के अलावा जोकर और लिटिल वीमेन और दि आयरिशमैन जैसी फिल्मों को भी रखा गया था। डायरेक्टर मार्शल की फिल्म द नाइटबोर्स विंडो को बेस्ट लाइव शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।
इस फिल्म ने ब्रदरहुड और फुटबॉल क्लब को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर पर कब्जा जमाया है। इसी तरह बारबरा लिंग को फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड दिया गया है। बारबरा लिंग के साथ ही नैन्सी हाई को बेस्ट सेड डेकोरेशन का ऑस्कर दिया गया है। फिल्म 'लिटिल वीमेन' के लिए जैकलीन डुरेन को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। इस फिल्म को 6 कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म लिटिल वीमेन को बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया।